पाकिस्तान गंवा सकता है Champions Trophy 2025 की मेजबानी, 3 स्टेडियम का काम अधर में लटका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हो सका है। इन स्टेडियमों का निर्माण काम चल ही रहा है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हो सका है। इन स्टेडियमों का निर्माण काम चल ही रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के 3 स्टेडियम का निर्माण अगस्त 2024 में शुरू हुआ था, इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था, लेकिन तस्वीरें पाकिस्तान और पीसीबी की बदइंतजामी को दिखा रही हैं।
इन बदतर इंतजामों का खामियाजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भुगतना पड़ सकता है। लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में महज 35 दिनों का समय रह गया है। लेकिन काम अभी भी जस का तस है।
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनती है तो संयुक्त अरब अमीरात को मेजबानी का मौका मिल सकता है। हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है। जिसमें कहा गया है कि हर हाल में अधूरे स्टेडियम के कामों को 25 जनवरी तक पूरा कर लेना होगा इसके बाद आईसीसी के अधिकारी इन स्टेडियमों का जायजा लेंगे। फिर वो अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि स्टेडियम टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है या नहीं।
अन्य न्यूज़