जय शाह के बाद अब BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान, जानें टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर क्या कहा

Roger Binny
ANI
अंकित सिंह । Oct 20 2022 5:43PM

पाकिस्तान की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है। पूरे बवाल के बीच अब बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी का भी बयान आ गया है। उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर साफ तौर पर कहा है कि यह हमारे हाथ में नहीं है। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके साथ ही एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की उन्होंने बात कही थी। अब इसी पर पूरा बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है। पूरे बवाल के बीच अब बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी का भी बयान आ गया है। उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर साफ तौर पर कहा है कि यह हमारे हाथ में नहीं है। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने फिर उठाया सौरव गांगुली का मुद्दा, महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा

रोजर बिन्नी ने कहा कि अगर हम देश छोड़ते हैं या अन्य देश को जाते हैं या फिर कहीं से आते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होती हैं। अपने दम पर हम यह निर्णय नहीं ले सकते हैं। हमें सरकार पर भरोसा करना होगा। इससे पहले आज इसी मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान आया था। अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है। उन्होंने भी कहा था कि टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर फैसला गृह मंत्रालय करेगा। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संस्थाओं को लेकर साफ तौर पर कहा कि हमारा रूख पहले दिन से स्पष्ट है कि आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की धमकी के बाद आया अनुराग ठाकुर का बयान, बोले- भारत में भव्य तरीके से होगा 2023 के वर्ल्ड कप का आयोजन

आपको बता दें कि 2008 के बाद पाकिस्तान का टीम इंडिया ने दौरा नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 2012 में भारत आई थी। जय शाह के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि इस तरह के बयान एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते हैं और 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं। बयान के अनुसार, ‘‘पीसीबी को अब तक एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक संवाद या स्पष्टीकरण नहीं मिला है। पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद से आग्रह किया है कि वह महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यावहारिक रूप से जितना जल्दी संभाव हो अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाए।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़