India Cements में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी UltraTech Cement

Ultratech cement
creative common

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ‘‘ इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने’’ को मंजूरी दे दी।

प्रमुख सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,885 करोड़ रुपये तक में खरीदने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ‘‘ इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने’’ को मंजूरी दे दी।

कंपनी सूचना के अनुसार, यह सौदा ‘‘ 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ’’ होगा और यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमेंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2023-24 में इंडिया सीमेंट्स का कारोबार 5,112 करोड़ रुपये रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़