एयर ट्रैफिक खोलने पर हो रहा विचार, यात्रा से पहले दिखानी होगी कोरोना वायरस रिपोर्ट

air traffic
अंकित सिंह । May 5 2020 3:53PM

इसके साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर भी विचार-विमर्श किये जा रहे है। थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर यह कहा जा रहा है कि इससे टी3 एंट्री गेट के पहले करवाई जाए या फिर टर्मिनल के प्रवेश करते से पहले। अधिकारी ने कहा कि टी3 एंट्री गेट सैनेटाइजर टनल लगाने के लिए कहा गया है लेकिन वहां एक टनल से काम नहीं चलेगा।

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउ की स्थिति है। इस लॉक डाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों पर भी पाबंदी लगी हुई है। हालांकि इन सबके बीच कुछ क्षेत्रों में थोड़ी बहुत छूट दी जाने लगी है। इन्हीं छूट को ध्यान में रखते हुए एविएशन सेक्टर को इस बात की उम्मीद है कि अब जल्द ही आसमान में फ्लाइट्स उड़ने लगेंगे। हालांकि सरकार की ओर से ना ही इस बात को लेकर किसी तरीके का ऐलान किया गया है और ना ही ट्रैफिक खोलने के बारे में कोई बात की जा रही है। लेकिन इस बात पर विचार शुरू हो गया है कि आखिर किस तरीके से यातायात साधनों को फिर से शुरू किया जा सकता है। एविएशन सेक्टर को लेकर भी कुछ प्लानिंग की जा रही है जिसमें पहला विचार तो यह आ रहा है कि यात्रियों को हवाई जहाज में बैठाने से पहले उनकी कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट ली ली जाए। यानि कि जो भी शख्स हवाई यात्रा करना चाहेगा उसे टर्मिनल के एंट्री पर डॉक्टर या अस्पताल से अपनी कोरोना वायरस टेस्ट करवानी होगी।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच बदला विरोध करने के तरीका, अब इस तरह कर रहे हैं लोग प्रदर्शन

यात्रियों के लिए कोरोनावायरस टेस्ट के लिए व्यवस्था टर्मिनल में एंट्री करने से पहले सर्टिफाइड लैब, डॉक्टर या फिर अस्पताल में की जा सकती है। अगर जांच में वह नेगेटिव पाया जाता है तभी उस यात्री को हवाई जहाज में बैठने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी संदेह की स्थिति में आपको यात्रा से बाहर किया जा सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने इस तरीके का दावा किया कि  एविएशन सेक्टर ने इस तरीके का m.o.p. बना रही कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा है। अगर इस तरीके के फैसले पर विचार किया जाता है तो यात्रियों को हवाई जहाज में बैठने से पहले 'मुझे कोरोना नहीं है' का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: निवेश को आकर्षित करने के लिए MP की सरकार ने बनाई सुझाव समिति, 12 उद्योगपति शामिल

इसके साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर भी विचार-विमर्श किये जा रहे है। थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर यह कहा जा रहा है कि इससे टी3 एंट्री गेट के पहले करवाई जाए या फिर टर्मिनल के प्रवेश करते से पहले। अधिकारी ने कहा कि टी3 एंट्री गेट सैनेटाइजर टनल लगाने के लिए कहा गया है लेकिन वहां एक टनल से काम नहीं चलेगा। बल्कि T3 के आठों गेटों पर यह टनल लगानी होगी। एक अच्छी बात यह है कि फिलहाल डोमेस्टिक एयरलाइंस को ही शुरू करने के लिए प्रस्ताव पर विचार किए जा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक शुरू करने में अभी भी कुछ वक्त लगेगा। सरकैर के सामने एक और प्रश्न होगा कि आखिर उसे इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक शुरू करना है तो किस देश के लिए करना है और कब करना है।

इसे भी पढ़ें: शराब के शौकीनों को न कोविड-19 का ख़ौफ़ रोक पाया और न ही भारी कोरोना शुल्क

इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी की जा सकती है। पिछले 40 दिनों के लॉक डाउन के कारण एविएशन सेक्टर मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कंपनियां अपने घाटे को कम करने के लिए सोच रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 17 मई तक तो यह लॉक डाउन चलेगा लेकिन एविएशन सेक्टर इस बात की उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही उसे हवाई यात्रा शुरू करने की इजाजत दे दी जा सकती है। इस शुरुआत के साथ ही दिल्ली-मुंबई का एकतरफा किराया जो अब तक ₹5000 था उसे बढ़ाकर अधिकतम 9700 तक किया जा सकता है। ऐसे ही दिल्ली-बेंगलुरु रूट पर ₹5700 की टिकट को ₹11200 तक की जा सकती हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा। इसके अलावा मास्क बेहद ही जरूरी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़