निवेश को आकर्षित करने के लिए MP की सरकार ने बनाई सुझाव समिति, 12 उद्योगपति शामिल

shivraj singh chouhan

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग ने एक समिति का गठन किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के राज्य में उद्योगों पर पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनजर राज्य सरकार को सुझाव देने के वास्ते उद्योगपतियों की एक समिति गठित की है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग ने एक समिति का गठन किया है, जो राज्य सरकार को महामारी के बाद के निवेश को आकर्षित करने के तरीकों के बारे में सलाह देगी। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46433 हुए, अब तक 1568 लोगों की मौत हुई 

इस समिति के संयोजक प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा सह-संयोजक प्रमुख सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग होंगे। समिति राज्य शासन को प्रदेश में वृहद तथा बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित करने के लिये अपने सुझाव देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़