Rupee VS Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 79.80 पर आया

indian currency
Prabhasakshi

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 79.80 पर आया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 79.90 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट की काफी हद तक भरपाई करते हुए 79.80 के स्तर पर आ गया।

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 79.80 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट ने रुपये को प्रभावित किया और इसकी बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 79.90 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट की काफी हद तक भरपाई करते हुए 79.80 के स्तर पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: Indigo के विमान में धुंआ निकलने की गलत चेतावनी बताकर कराई लैंडिंग, DGCA करेगा जांच, सभी यात्री सुरक्षित

इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत फिसलकर 108.11 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,110.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़