TCS का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 17.7% बढ़कर 8,126 करोड़ रहा

tcs-s-fourth-quarter-net-profit-jumped-17-7-to-rs-8-126-crore

टीसीएस ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा था।कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री से आमदनी 18.5 प्रतिशत बढ़कर 38,010 करोड़ रुपये हो गयी। उससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 32,075 करोड़ रुपये रही थी।

मुंबई।देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2019 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये रहा।टीसीएस ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा था।कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री से आमदनी 18.5 प्रतिशत बढ़कर 38,010 करोड़ रुपये हो गयी। उससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 32,075 करोड़ रुपये रही थी।

इसे भी पढ़ें: TCS दुनिया का तीसरी सबसे बहु-मूल्य आईटी सेवा प्रदाता ब्रांड बना

इसी बीच टीसीएस के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।टीसीएस ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 21.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31,472 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 1,46,463 करोड़ रुपये रहा।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने परिणामों के बारे में कहा,  आय में वृद्धि के लिहाज से देखें तो यह पिछली 15 तिमाहियों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। पहले की तीन तिमाहियों की तुलना में हमारे पास अधिक ऑर्डर है। साथ ही ऐसे सौदों की संख्या भी काफी अच्छी है, जिन पर बात चल रही है। वृहद स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद हमने बहुत अच्छे आंकड़ों के साथ नये वित्त वर्ष में प्रवेश किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़