Tangerine : पंजाब में किन्नू उत्पादन 25 फीसदी कम रहने का अनुमान
पंजाब में किन्नू उत्पादन इस वर्ष 25 फीसदी कम रहने का अनुमान है, जबकि इस मौसम में किन्नू उत्पादकों को ऊंचे दाम मिल रहे हैं। किन्नू उत्पादकों का कहना है कि नहर के पानी की किल्लत और सामान्य से कहीं अधिक तापमान की वजह से इस वर्ष उत्पादन कम है। बागवानी विभाग में नोडल अधिकारी बलविंदर सिंह ने कहा, ‘‘इस वर्ष किन्नू के उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है।’’
चंडीगढ़ । पंजाब में किन्नू उत्पादन इस वर्ष 25 फीसदी कम रहने का अनुमान है, जबकि इस मौसम में किन्नू उत्पादकों को ऊंचे दाम मिल रहे हैं। किन्नू उत्पादकों का कहना है कि नहर के पानी की किल्लत और सामान्य से कहीं अधिक तापमान की वजह से इस वर्ष उत्पादन कम है। पंजाब देश में किन्नू का सबसे बड़ा उत्पादक है। यहां करीब 59,000 हेक्टेयर भूमि में किन्नू की फसल होती है और वार्षिक उत्पादन लगभग 12 लाख टन होता है। किन्नू फसल की कटाई दिसंबर में शुरू होकर फरवरी माह के अंत तक चलती है।
इसे भी पढ़ें: G-20: भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक दिसंबर में बेंगलुरु में होगी
अबोहर राज्य में किन्नू का सबसे बड़ा उत्पादक है और यहां 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में किन्नू उगाया जाता है। बागवानी विभाग में नोडल अधिकारी बलविंदर सिंह ने कहा, ‘‘इस वर्ष किन्नू के उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है।’’ उन्होंने कहा कि औसत उत्पादन 12 लाख टन होता है जो इस बार नौ लाख टन रह सकता है।
अन्य न्यूज़