स्पाइसजेट को चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 56 करोड़ रुपये हुआ

spicejet-net-profit-up-22-percent-to-rs-56-crore-in-fourth-quarter
[email protected] । May 28 2019 5:45PM

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में हालांकि स्पाइसजेट को घाटा हुआ है। वित्त वर्ष के दौरान एयरलाइन को 316.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि 2017-18 में उसे 566.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

मुंबई। बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 56.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुरुग्राम की एयरलाइन ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 46.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। स्पाइजेट ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 2,477.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,995.04 करोड़ रुपये थी। 

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक गैस की बिक्री से गेल के मुनाफे में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में हालांकि स्पाइसजेट को घाटा हुआ है। वित्त वर्ष के दौरान एयरलाइन को 316.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि 2017-18 में उसे 566.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि आखिरी दो तिमाहियों में एयरलाइन ने शानदार तरीके से वापसी की है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 204 अंक टूटा, निफ्टी 11,200 अंक से नीचे आया

हालांकि, बीते वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में ईंधन की लागत बढ़ने और रुपये में अचानक आई गिरावट से उसे 427.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सिंह ने कहा, ‘‘हमने यह सुधार कई तरह की चुनौतियों के बावजूद दर्ज किया है। मार्च महीने में हमें अपने 13 मैक्स विमानों को खड़ा करना पड़ा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़