स्पेक्ट्रम नीलामी: दूरसंचार विभाग इस सप्ताह दूरसंचार कंपनियों को भुगतान के लिए मांग पत्र जारी करेगा

Spectrum auction
प्रतिरूप फोटो
official X account

एक सूत्र ने जानकारी दी है कि दूरसंचार विभाग इस सप्ताह दूरसंचार कंपनियों को हाल ही में संपन्न नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के भुगतान के लिए मांग पत्र जारी कर सकता है। सात दौर में दो दिनों तक चली नीलामी में 141.4 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों की बिक्री 11,340.78 करोड़ रुपये में हुई।

नयी दिल्ली । दूरसंचार विभाग इस सप्ताह दूरसंचार कंपनियों को हाल ही में संपन्न नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के भुगतान के लिए मांग पत्र जारी कर सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सात दौर में दो दिनों तक चली नीलामी में 141.4 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों की बिक्री 11,340.78 करोड़ रुपये में हुई। इस बार 25 जून को शुरू हुई नीलामी के दौरान कुल 96,238 करोड़ रुपये मूल्य की 10,500 मेगाहर्ट्ज रेडियो तरंगें बोली के लिए रखी गईं। इस नीलामी में बेचे गए 11,341 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम में लगभग 60 प्रतिशत सुनील मित्तल की एयरटेल ने हासिल किए। 

वह रेडियो तरंगों के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी। एयरटेल ने बोली लगाकर 6,856.76 करोड़ रुपये मूल्य की एयरवेव हासिल कीं। इस नीलामी में रिलायंस जियो ने 973.62 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया, जबकि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने लगभग 3,510.4 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई। 

इस स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को कुल 11,340.78 करोड़ रुपये मिले। यह सरकार द्वारा बिक्री के लिए रखे गए स्पेक्ट्रम के अनुमानित मूल्य 96,238 करोड़ रुपये का सिर्फ 12 प्रतिशत है। सूत्रों ने बताया कि मांग पत्र में दोनों विकल्पों - अग्रिम भुगतान या किस्तों में भुगतान - का उल्लेख होगा। इसे इस सप्ताह की शुरुआत में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों को भेजे जाने की उम्मीद है। बोली दस्तावेज की शर्तों के अनुसार मांग पत्र जारी होने के दस दिनों के भीतर भुगतान करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़