Air India | हवाई अड्डे में प्रवेश पास से जुड़े मुद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी, एयर इंडिया स्टेटमेंट

 Air India
ANI

विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास से संबंधित मद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन मामले का समाधान करने के लिये प्राधिकारणों के साथ मिलकर काम कर रही है।

मुंबई। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास से संबंधित मद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन मामले का समाधान करने के लिये प्राधिकारणों के साथ मिलकर काम कर रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) हवाई अड्डा प्रवेश पास जारी करता है। इस पास से विमान के चालक दल के सदस्यों, इंजीनियरों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को हवाई अड्डे पर पहुंच की अनुमति होती है।

इसे भी पढ़ें: पुरानी पेंशन व्यवस्था को अपनाना राज्यों के लिये नासमझी भरा कदम: एन के सिंह

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘चालक दल के सदस्यों को हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास जारी करने की गति अपेक्षाकृत धीमी होने से परिचालन संबंधी समस्या उत्पन्न हुई है। इससे हमारी उत्तरी अमेरिका की कुछ उड़ानों में देरी हुई है। इसका कंपनी को अफसोस है।’’ हालांकि, एयरलाइन ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया इस मुद्दे को सुलझाने के लिये संबंधित प्राधिकरणों के साथ काम कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़