skydiving के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे विदेश के चक्कर! भारत में भी जल्द शुरू होगी स्काईडाइविंग

skydiving
निधि अविनाश । Jan 7 2021 6:02PM

आपको यह तो पता होगा कि बॉलिवुड फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में स्काई डाइविंग पार्ट को स्पेन देश में शूट किया गया था। लेकिन अब यहीं चीज आप भारत में कर पाएंगे। विमानन मंत्रालय देश में इसे विकसित करने के लिए भारत की पहली राष्ट्रीय एयरो-स्पोर्ट्स पॉलिसी (NASP) पर काम करने जा रहा है।

अगर आपको भी बॉलिवुड फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में  स्काई डाइविंग जैसा कुछ रियल लाइफ में करना है और वो भी भारत में तो बता दें कि अब वो भी जल्द ही मुमकिन होने जा रहा है। खबर के अनुसार, सरकार अब भारत में स्काईडाइविंग जैसे हवाई अड्डों की अनुमति देने की योजना बना रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके तहत जिन गतिविधियों पर विचार किया जा रहा है उनमें ग्लाइडिंग, बैलूनिंग, हैंग ग्लाइडिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरा-मोटरिंग, एयरो मॉडलिंग और स्काइडाइविंग शामिल हैं। आपको यह तो पता होगा कि बॉलिवुड फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में स्काई डाइविंग पार्ट को स्पेन देश में शूट किया गया था। लेकिन अब यहीं चीज आप भारत में कर पाएंगे।  विमानन मंत्रालय देश में इसे विकसित करने के लिए भारत की पहली राष्ट्रीय एयरो-स्पोर्ट्स पॉलिसी (NASP) पर काम करने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: बर्ड फ्लू संकट को देखते हुए जांच के लिए केरल पहुंची केंद्रीय टीम

4 जनवरी को जारी किए गए एक विमानन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, भारत की पहली राष्ट्रीय एयरो-स्पोर्ट्स देश में टूरिज्म, रोजगार समेत कई महत्वपूर्ण अवसर लाएगी। बता दें कि सरकार NASP 2021 का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इस पैनल में मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे,  DGCA के संयुक्त महानिदेशक बीर सिंह राय समेत  पर्यटन और युवा मामलों और खेल, हवाई खेल उद्योग और भारत के एयरो क्लब के सदस्यों के प्रतिनिधि शामिल है।  विमानन मंत्री एच एस पुरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कहा, “भारत में विकासशील हवाई अड्डों पर पार्टी के सहयोगी राजीव प्रताप रूडी के साथ व्यापक चर्चा हुई है। विमानन मंत्रालय ने इसके लिए नीतिगत रूपरेखा की सिफारिश करने के लिए इस महीने की शुरुआत में एक समिति का गठन किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़