जानिए लॉकडाउन के दूसरे दिन क्या है सेंसेक्स का हाल?
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700, निफ्टी 150 अंक से ज्यादा तेजी आई है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,893.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत गिरकर 27.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि निफ्टी 8,400 अंक के पार चला गया। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में विशेष तौर पर सुधार देखा गया। ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की नजर देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के असर पर है। वहीं सभी की निगाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली राहत पैकेज की घोषणा पर टिकी है। उनके मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ-साथ शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल जैसे एशियाई शेयर बाजारों के मिश्रित संकेतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला है।
इसे भी पढ़ें: बाजार में एक दिन में एक दशक की सबसे बड़ी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर खुला। सुबह पौने 11 बजे के कारोबार में यह 1,187.16 अंक यानी 4.16 प्रतिशत की बढ़त लिए 29,722.94 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। सवेरे पौने 11 बजे इसमें 292.15 अंक यानी 3.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,610 अंक पर कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक इस बढ़त से सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर सुबह के कारोबार में 20 प्रतिशत तक चढ़ गया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: Flipkart ने अस्थायी रूप से कामकाज बंद किया
एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गयी। जबकि आईटीसी, मारुति और ओएनजीसी के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 28,535.78 अंक पर और निफ्टी 8,317.85 अंक पर बंद हुए थे। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,893.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत गिरकर 27.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अन्य न्यूज़