खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 2.57 प्रतिशत पर, चार माह का उच्चस्तर
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति शून्य से 0.66 प्रतिशत नीचे रही। हालांकि, यह जनवरी में शून्य से 2.24 प्रतिशत नीचे के मुकाबले मजबूत हुई है। इससे पहले नवंबर, 2018 में मुद्रास्फीति शून्य से 2.33 प्रतिशत के निचले स्तर पर थी।
नयी दिल्ली। खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने से फरवरी महीने में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 2.57 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका चार माह का उच्चस्तर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर जनवरी में 1.97 प्रतिशत तथा
फरवरी, 2018 में 4.44 प्रतिशत थी।
इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक में हिस्सेदारी घटाने के लिए इरडा ने LIC से प्रस्ताव मांगा
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति शून्य से 0.66 प्रतिशत नीचे रही। हालांकि, यह जनवरी में शून्य से 2.24 प्रतिशत नीचे के मुकाबले मजबूत हुई है। इससे पहले नवंबर, 2018 में मुद्रास्फीति शून्य से 2.33 प्रतिशत के निचले स्तर पर थी। भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों पर फैसला करते समय खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर गौर करता है।
इसे भी पढ़ें: लगातार कम हो रही है नौकरीपेशा महिलाओं की संख्या, जानें क्या है वजह?
Retail inflation in February comes in at 2.57% vs an 18-month low of 2.05% in January #CPI #Inflationhttps://t.co/oZijANA8Wh
— CNBC-TV18 News (@CNBCTV18News) March 12, 2019
अन्य न्यूज़