RBI ने एक साल तक बाटलिबोई एंड कंपनी के ऑडिट पर लगाई रोक

rbi-stops-holding-audit-of-batliboi-and-company-for-one-year

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि यह एक साल की अवधि एक अप्रैल, 2019 से शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि एस आर बाटलिबोई एंड कंपनी एलएलपी द्वारा आडिट कामकाज में खामियों के बाद रिजर्व बैंक ने उस पर वाणिज्यिक बैंकों का आडिट करने पर एक साल की रोक लगा दी है।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की प्रमुख अकाउंटेंसी कंपनी एस आर बाटलिबोई एंड कंपनी एलएलपी पर वाणिज्यिक बैंकों का सांविधिक आडिट करने पर एक साल की रोक लगा दी है। यह रोक आडिट कामकाज में खामियों के लिए लगाई गई है। 

इसे भी पढ़ें: ग्राहक की सहमति से केवाईसी के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं बैंक: रिजर्व बैंक

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि यह एक साल की अवधि एक अप्रैल, 2019 से शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि एस आर बाटलिबोई एंड कंपनी एलएलपी द्वारा आडिट कामकाज में खामियों के बाद रिजर्व बैंक ने उस पर वाणिज्यिक बैंकों का आडिट करने पर एक साल की रोक लगा दी है। रिजर्व बैंक ने कहा कि इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी भारतीय सनदी लेखा संस्थान (आईसीएआई) को दे दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़