PFC ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी को 9,187 करोड़ रुपये का वित्त उपलब्ध कराया

PFC
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पहली परियोजना है जबकि पीएफसी ने रिफाइनरी और पेट्रोरसायन क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। बयान में कहा गया है कि पीएफसी न केवल बिजली क्षेत्र, बल्कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के जरिये भी राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे रही है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को 9,187 करोड़ रुपये का वित्त प्रदान किया है। पीएफसी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। यह पहली परियोजना है जबकि पीएफसी ने रिफाइनरी और पेट्रोरसायन क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। बयान में कहा गया है कि पीएफसी न केवल बिजली क्षेत्र, बल्कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के जरिये भी राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka समेत चार राज्यों ने केंद्र से ओएमएसएस के तहत अनाज देने की मांग रखी

महारत्न कंपनी और बिजली क्षेत्र में देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएफसी ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. को राजस्थान के बाड़मेर में स्थित 90 लाख टन सालाना क्षमता के रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर के लिए 9,187 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि.(एचआरआरएल) बाड़मेर में 72,937 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ एक नया रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर स्थापित कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़