वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने कहा- अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक
आरबीआई ने मार्च में रुपया-डालर अदला-बदली नीलामी की घोषणा की। इसके तहत मंगलवार को 35,000 करोड़ रुपये की नकदी डाली जाएगी। तीन साल की अवधि के लिये पांच अरब डालर की नीलामी मंगलवार को की जाएगी।
नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक है और रुपया-डॉलर अदला-बदली व्यवस्था के जरिये 35,000 करोड़ रुपये से इसे और मजबूती मिलेगी। आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नकदी की स्थिति अब संतोषजनक है। केंद्रीय बैंक की रुपया-डालर अदला-बदली व्यवस्थाके बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा कि यह (आरबीआई द्वारा) मजबूत पहल है।
इसे भी पढ़ें: इस सप्ताह भुगतान बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास
आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक है और केंद्रीय बैंक निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समय मुझे नहीं लगता कि बाजार में नकदी के संदर्भ में कोई मुद्दा है।अगर किसी व्यक्ति को वित्त सुविधा नहीं मिल रही तो इसका कारण उसके बही-खाते की समस्या हो सकती है।’’
इसे भी पढ़ें: RBI ने IDBI बैंक के नाम में बदलाव के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया
आरबीआई ने मार्च में रुपया-डालर अदला-बदली नीलामी की घोषणा की। इसके तहत मंगलवार को 35,000 करोड़ रुपये की नकदी डाली जाएगी। तीन साल की अवधि के लिये पांच अरब डालर की नीलामी मंगलवार को की जाएगी।
Addressing the #FinTechConclave2019 , Economic Affairs Secretary Subhash Chandra Garg said that financial data should not be treated as sensitive data, and the country would miss out on the fintech revolution if data protections laws are not aligned. @narendramodi @RBI @BSESME
— MSMEs are backbone of economy (@sme1965) March 25, 2019
अन्य न्यूज़