भारतीय राष्ट्रीय रेस्त्रां संघ करेगा युवा नए रेस्त्रांओं का मार्गदर्शन

indian-national-restaurant-association-will-guide-young-new-restaurants
[email protected] । Jul 9 2019 4:30PM

युवा समिति के प्रमुख करन तन्ना ने कहा, ‘‘युवा समिति ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम करेगी जहां युवा और नए रेस्त्रां मालिकों को उनके रेस्त्रां की सततता बढ़ाने के लिए मूल्यवर्द्धन गतिविधियों में लगाया जाएगा।

कोलकाता। प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनियों को राह पर चलते हुए भारतीय राष्ट्रीय रेस्त्रां संघ (एनआरएआई) ने नए और उभरते रेस्त्रांओं का मार्गदर्शन करने का निर्णय किया है। रेस्त्रांओं के राष्ट्रीय निकाय एनआरएआई ने इसके लिए हाल ही में एनआरएआई युवा समिति शुरू की है।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंगटन में भारत केंद्रित व्यापार सम्मेलन बैठक को संबोधित करेंगे कुश्नर, पेलोसी, रॉस और पैरी

युवा समिति के प्रमुख करन तन्ना ने कहा, ‘‘युवा समिति ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम करेगी जहां युवा और नए रेस्त्रां मालिकों को उनके रेस्त्रां की सततता बढ़ाने के लिए मूल्यवर्द्धन गतिविधियों में लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।’’ युवा समिति मुंबई से काम करेगी जबकि मूल संगठन एनआरएआई दिल्ली से काम करेगा।

इसे भी देखें- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़