सरकार ने पेरासिटामोल से तैयार फार्मुलेशंस के निर्यात से प्रतिबंध हटाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 17 2020 2:21PM
सरकार ने पेरासिटामोल से तैयार फार्मुलेशंस के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया है।विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी)ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘ ... पेरासिटामोल से बनने वाले फार्मुलेशंस (फिक्स्ड डोज मिश्रण) सहित .... को तुरंत प्रभाव से निर्यात के लिये खुला कर दिया गया है।
नयी दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव फैलते जाने के बीच पेरोसिटामोल से बनने वाले दवा फार्मुलेशंस के निर्यात पर लागू प्रतिबंधों को शुक्रवार को हटा दिया।
इसे भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही को तगड़ा झटका, 1976 के बाद सबसे बड़ी गिरावट
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी)ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘ ... पेरासिटामोल से बनने वाले फार्मुलेशंस (फिक्स्ड डोज मिश्रण) सहित .... को तुरंत प्रभाव से निर्यात के लिये खुला कर दिया गया है।हालांकि, पेरासिटामोल की सक्रिय औषधि सामग्री (एपीआई) पर निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा।’’ सरकार ने तीन मार्च को पेरासिटामोल सहित 26 दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़