गोवा के व्यापारियों ने किया दावा, छह दिसंबर से शुरू होगा मछली आयात

goa-business-man-clam-fish-import-will-start-from-december-6
[email protected] । Dec 5 2018 3:28PM

गोवा के व्यापारी संघ ने बुधवार को दावा किया कि वे बृहस्पतिवार से राज्य में मछली का आयात शुरू कर देंगे। गौरतलब है

पणजी। गोवा के व्यापारी संघ ने बुधवार को दावा किया कि वे बृहस्पतिवार से राज्य में मछली का आयात शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि मछलियों में फॉर्मलिन पाए जाने की खबर के बाद गोवा सरकार ने अन्य राज्यों से मछली खरीदने पर एक महीना से अधिक समय से प्रतिबंध लगा रखा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से मछली के आयात पर फैसला किया जाना बाकी है लेकिन उसने संकेत दिया है कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र से मछली का आयात करने की अनुमति दी जा सकती है। इससे छोटे मछुआरों को मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- रबी मौसम की उर्वरक मांग को पूरा करने के लिए तैयार: मंत्री

मछली आयातकों के संगठन मरगांव होलसेल फिश मार्केट एसोसिएशन (एमडब्ल्यूएफएमए) के अध्यक्ष इब्राहिम मौलाना ने बताया, ‘‘थोक व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से जरूरी अनुमति हासिल कर रखी है और कल से वे इन्सुलेटेड ट्रक में मछली लाएंगे।’’


यह भी पढ़ें- पंजाब में कारोबार बढ़ाएगा टाटा संस, चेयरमैन ने की सीएम से मुलाकात

गोवा खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फॉर्मलीन की कथित मौजूदगी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच 29 अक्टूबर को अन्य राज्यों से मछली आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। फॉर्मलीन का इस्तेमाल मछलियों को सुरक्षित रखने में किया जाता है, जिसे कैंसरकारी माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़