FMCG B L Agro तेलंगाना में करेगी 500 करोड़ रुपये का निवेश

FMCG B L Agro
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कंपनी ने बताया कि उसने तेलंगाना में विभिन्न खाद्य उत्पाद के उत्पादन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने को लेकर आरंभिक समझौता किया है। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

नयी दिल्ली। आटा, दाल जैसे दैनिक उपयोग के घरेलू सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी बीएल एग्रो तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बताया कि उसने तेलंगाना में विभिन्न खाद्य उत्पाद के उत्पादन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने को लेकर आरंभिक समझौता किया है। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। बीएल एग्रो ने कहा कि उसने तेलंगाना में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान किए गए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़