पश्चिम बंगाल का मालदा भू-बंदरगाह बांग्लादेश को निर्यात के लिए तैयार, ड्राइवर को किया जाएगा पृथक

Exports to Bangladesh

पश्चिम बंगाल का मालदा भू-बंदरगाह बांग्लादेश को निर्यात के लिए तैयार हो गया है।महादीपुर निर्यातक संघ के सचिव प्रसेनजीत घोष ने बुधवार को बताया कि महादीपुर पत्तन किसी भी समय काम शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 50 स्थानीय ट्रक ड्राइवरों को बांग्लादेश के पनामा पार्किंग में जाने की अनुमति होगी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित महादीपुर भूमि पत्तन बांग्लादेश को फिर से निर्यात करने के लिए तैयार है।जिले के व्यापारियों ने इसके लिए ड्राइवरों का एक समूह तैयारकिया है जो निर्यात खेप को बांग्लादेश पहुंचाने के लिए अलग अलग बैच में काम करेगा और वापस आने पर पृथक रहेगा। महादीपुर निर्यातक संघ के सचिव प्रसेनजीत घोष ने बुधवार को बताया कि महादीपुर पत्तन किसी भी समय काम शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 50 स्थानीय ट्रक ड्राइवरों को बांग्लादेश के पनामा पार्किंग में जाने की अनुमति होगी।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 9,900 के पार

यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 200 मीटर दूर है। वहां सामान को उतारने के बाद वह वापस आ जाएंगे। उन्हें पड़ोसी देश में और कहीं नहीं जाना होगा। ये ड्राइवर 15 दिन काम करेंगे। इसके बाद 50 अन्य ड्राइवर का एक और समूह यह काम करेगा और पहले बैच के ड्राइवर पृथक रहेंगे। बांग्लादेश को निर्यात बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़