शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 9,900 के पार

sensex

सेंसेक्स के शेयरों में शुरूआती कारोबार में टेक महिंद्रा में सर्वाधिक करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा सन फार्मा, टीसीएस, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और एचडीएफसी में गिरावट दर्ज की गयी।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में 200 अंक से अधिक मजबूत होकर खुला। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 34,310.14 अंक तक चला गया। बाद में यह थोड़ा नीचे आया और 124.02 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,233.56 अंक पर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्क्सचेंज का निफ्टी 41.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत मजबूत होकर 10,103.20 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: MSME सेक्टर को मिली बड़ी राहत, सरकारी बैंकों ने दिया हजारों करोड़ रुपये का लोन

सेंसेक्स के शेयरों में शुरूआती कारोबार में टेक महिंद्रा में सर्वाधिक करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा सन फार्मा, टीसीएस, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और एचडीएफसी में गिरावट दर्ज की गयी। पिछले सत्र यानी बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 284.01 अंक की तेजी के साथ 34,109.54 और निफ्टी 82.45 अंक मजबूत होकर 10,061.55 अंक पर बंद हुआ था। अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 1,851.12 करोड़ रुपये निवेश किये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़