आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की वास्तविक समय में निगरानी करेगा DPIIT

dpiit

DPIIT आवश्यक वस्तुओं के आवागमन और आपूर्ति पर वास्तविक समय में नजर रखने के लिए एक निगरानी केंद्र बनाया है। यह केंद्र 25 मार्च 14 अप्रैल के बीच विभिन्न हितधारकों को आ रही दिक्कतों पर भी नजर रखेगा।

नयी दिल्ली। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के दौरान आवश्यक वस्तुओं के आवागमन और आपूर्ति पर वास्तविक समय में नजर रखने के लिए एक निगरानी केंद्र बनाया है। यह केंद्र 25 मार्च 14 अप्रैल के बीच विभिन्न हितधारकों को आ रही दिक्कतों पर भी नजर रखेगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए लॉकडाउन के दूसरे दिन क्या है सेंसेक्स का हाल?

डीपीआईआईटी ने कहा, ‘‘ विनिर्माता ,मालवाहक, वितरक, थोक विक्रेता या ई - वाणिज्य कंपनियों को जमीनी स्तर पर आवश्यक वस्तुओं को लाने - लेजाने इत्यादि में आ रही किसी भी तरह परेशानी को उसी दिन विभाग को बताया जा सकता है।’’ इसके लिएडीपीआईआईटी ने ईमेल आईडी [email protected] और फोन नंबर 011-23062487 जारी किया है। यह सुबह आठ बजे से छह बजे तक काम करेगा। देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में गृह सचिव अजय भल्ला ने बुधवार को डीपीआईआईटी, व्यापारियों और ई - वाणिज्य कंपनियों के साथ लंबी बातचीत भी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़