BRICS देशों ने कोविड-19 के बाद के दौर में समावेशी आर्थिक विकास, वृद्धि की बात की

BRICS

ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने यह भी कहा कि कोविड-19 के बाद के दौर में मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी आर्थिक विकास के साथ-साथ वृद्धि की ओर ले जाने के लिये अपने प्रयासों को मजबूत करेगा।

नयी दिल्ली। ब्रिक्स देशों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्पन्न चुनौतियों की जटिलता और अंतर्संबंध को मंगलवार को स्वीकार किया। उन्होंने आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने को लेकर बहुपक्षीय समन्वय और एकीकृत अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की अगुवाई करने की बात की। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने यह भी कहा कि कोविड-19 के बाद के दौर में मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी आर्थिक विकास के साथ-साथ वृद्धि की ओर ले जाने के लिये अपने प्रयासों को मजबूत करेगा।

इसे भी पढ़ें: नाम लिए बिना पाकिस्तान पर बरसे PM मोदी, बोले- आतंकवाद का समर्थन करने वालों को ठहराया जाए दोषी

पांच देशों के इस समूह के नेताओं ने रूस की मेजबानी में 12वीं शिखर सम्मेलन बैठक के बाद 2025 तक के लिये मॉस्को घोषणा, आतंकवाद रोधी रणनीति और ब्रिक्स आर्थिक साझेदारी रणनीति को भी आपनाया। ब्रिक्स देशों के नेता ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा’ ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य देशों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये लगायी गयी व्यापारिक पाबंदियां व रुकावटें केवल लाक्षित व अस्थायी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़