बैंक ऋण 6.48 प्रतिशत बढ़ा

Resrve Bank of India
प्रतिरूप फोटो

बृहस्पतिवार को जारी भारत में आरबीआई के अनुसूचित बैंकों के आंकड़े के अनुसार 24 सितंबर, 2021 को समाप्त पिछले पखवाड़े में बैंक ऋण में 6.67 प्रतिशत और जमा में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वित्त वर्ष 2020-21 में, बैंक ऋण में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

मुंबई| रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार आठ अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 6.48 प्रतिशत बढ़कर 110.13 लाख करोड़ रुपये और जमा 10.16 प्रतिशत बढ़कर 157.56 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बृहस्पतिवार को जारी भारत में आरबीआई के अनुसूचित बैंकों की स्थिति के विवरण अनुसार, पिछले साल नौ अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 103.43 लाख करोड़ रुपये और जमा 143.02 लाख करोड़ रुपये थे।

आंकड़े के अनुसार 24 सितंबर, 2021 को समाप्त पिछले पखवाड़े में बैंक ऋण में 6.67 प्रतिशत और जमा में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वित्त वर्ष 2020-21 में, बैंक ऋण में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

इसे भी पढ़ें: आईएसए महासभा ने 2030 तक सौर ऊर्जा में 1,000 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़