तीसरे पर्दे पर इन 7 बड़ी फिल्मों को रिलीज करने पर सिनेमाघरों का फुटा गुस्सा, लिया ये बड़ा फैसला

when will cinema hall reopen
निधि अविनाश । Jul 1 2020 8:25PM

बॉलिवुड की बड़ी फिल्मों कोअब बडे़ पर्दे के अलावा तीसरे पर्दे पर उतारा जाएगा।इस फैसले से सिनेमाघरों के मालिकों ने काफी निराशा जताई है।अब सिनेमावालों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सिनेमा चेन पीवीआर और आईनॉक्स ने इस साल दिवाली पर अक्षय कुमार की सुर्यवंशी और क्रिसमस पर रणवीर सिंह की 83 फिल्म को रिलीज करने की घोषणा की है।

कोरोना महामारी से लगे देश में लॉकडाउन को अब खोला जा चुका है। अनलॉक के चरण के साथ ही देश के लगभग हर एक सेक्टर में काम दोबारा शुरू हो चुका है। इसके बावजूद भी अगर किसी सेक्टर को कोरोना से सबसे ज्यादा नुसकान झेलना पड़ रहा है तो वो है एटंरटेनमेंट सेक्टर है क्योंकि इस दौरान सभी सिनेमाघरों में ताला लटकें पड़े है और कोई भी फिल्म बड़े पर्दों पर रिलीज नहीं हो पा रही है। कोई भी फिल्म एक्टर अपनी फिल्मों को थियेटर में रिलीज नहीं कर पा रहे है। ऐसे में अमिताभ की गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया। वहीं नेटफिलक्स पर गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल को रिलीज किया गया है। इसी बीच अब बड़ी खबर ये आई है कि अब बॉलिवुड की 7 बड़ी फिल्में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलिज किए जाएंगे। ये 7 बड़ी फिल्में  है इस 7 फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: आमिर खान की मां की कोरोना रिपोर्ट आई सामने,एक्टर ने किया ये ट्वीट

बॉलिवुड की इन बड़ी फिल्मों को अब बडे़ पर्दे के अलावा तीसरे पर्दे पर उतारा जाएगा। बता दें कि इस फैसले से सिनेमाघरों के मालिकों ने काफी निराशा जताई है। जब गुलाबो सिताबो को तीसरे पर्दे पर उतारा गया था तब भी सिनेमाघरों के मालिकों ने नाराजगी जताई थी। इसी बीच अब सिनेमावालों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सिनेमा चेन पीवीआर और आईनॉक्स ने इस साल दिवाली पर अक्षय कुमार की सुर्यवंशी और क्रिसमस पर रणवीर सिंह की 83 फिल्म को रिलीज करने की घोषणा की है। हालांकि सिनेमाघरों को दोबारा खोले जाने को लेकर सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन ये कहां जा रहा है कि अनलॉक के तीसरे चरण में सिनेमाघरों को खोले जाने की संभावना है।

 नाराज सिनेमाघर वाले

पहले अमेजन, नेटफिल्क्स और अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज होने से सिनेमाघर के मालिक काफी नाराज है। कार्निवल सिनेमा के सीईओ मोहन उपरोटकर के मुताबिक पहले भी तीसरे पर्दे पर बॉलीवुड की फिल्मों को रिलीज करने पर नाराजगी जताई थी और अब भी हम इस बात पर कायम है। उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों को खुलनें मे थोड़े ही दिन बाकी है और इस बीच फिल्म निर्माताओं को तीसरे पर्दे पर फिल्मों को रिलिज करने पर थोड़ा सब्र करना चाहिए था। बता दें कि मॉल्स खोले जा चुके है और जल्द ही सिनेमा भी खोले जाएंगे। वेव सिनेमा के वाइस प्रेजीडेंट योगेश रायजादा के मुताबिक फिल्म का तीसरे पर्दे पर रिलीज होना काफी निराशा की बात है। उनके मुताबिक जिस वक्त सिनेमा खुल जाएंगे, इस वक्त ये बड़ी फिल्में दोबारा बड़े पर्दों पर वापसी कर सकती है। 

सिनेमावालों को हो रहा नुकसान

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट गिरिश जौहर के अनुसार लक्ष्मी बॉम और भुज जैसी बड़ी फिल्में बड़ी पर्दों के बजाय तीसरे पर्दे पर रिलीज होने से सिनेमाघरों को काफी नुकसान हो सकता है। ओटीटी पर बड़ी फिल्में रिलीज करना शायद एक एक्सपेरिमेंट हो सकता है लेकिन हॉलीवुड और साउथ की ऐसी कई बड़ी फिल्में है जो सीधा थियेटर खुलने के बाद ही रिलीज की जाएगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़