दुनिया में अमन चाहने वाले सलमान खान हुए बेहद खतरनाक बीमारी का शिकार, जाने पूरा मामला

a
रेनू तिवारी । Apr 22 2020 4:19PM

सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी है। ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि इसके दर्द में लोग सुसाइड कर कर लेते हैं। ये दर्द हर कोई नहीं झेल सकता।

सलमान खान का गुस्सा भी आपने देखा है और उनका प्यार भी। सलमान खान बॉलीवुड के वो अभिनेता है जिन्होंने अपनी मदद से सेकड़ो लोगों की जिंदगी सवारी है। बॉलीवुड के कई सितारों को समान खान ने लॉन्च किया है और आज सलमान खान के नाम से ही इनका घर चल रहा है। सलमान खान को जनता बहुत प्यार करती है, जब भी सलमान खान की फिल्म आती है तो सिनेमाघरों का माहौल देखने लायक होता है। सलमान खान हमेशा अमन और शांति की बात करते हैं। सलमान खान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने कभी हिंदू-मुस्लिम को लेकर विवादित बात नहीं की। सलमान खान के घर में भारत की मिलीजुली संस्कृति का नराजा देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: दुबई में फंसे सोनू निगम, इस्लामिक देश में चुकानी पड़ेगी धर्म के खिलाफ बोलने की कीमत?

दुनिया में अमन बांटने वाले सलमान खान खुद एक बेहद दुर्लभ और सबसे तकलीफदेह बीमारी का शिकार हो गये है। सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी है। ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि इसके  दर्द में लोग सुसाइड कर कर लेते हैं। ये दर्द हर कोई नहीं झेल सकता। इतनी भयानक बीमारी का शिकार होने के बाद भी बॉलीवुड के दंबग कभी अपनी इस तकलीफ को दुनिया के सामने नहीं लेकर आये।

सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का शिकार

साल 2001 में सलमान खान को अचानक चेहरे पर बहुत ही तेज करंट लगने जैसा दर्द हुआ। पूरा परिवार घबरा गया था। डॉक्टर के पास जाकर पता चला कि सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बहुत ही तकलीफदेह बीमारी है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नर्व डिसॉर्डर यानी नसों से जुड़ी बीमारी है। सलमान खान को इस बीमारी के कारण चेहरे के किसी भी हिस्से में कभी-कभी अचानक से चाकू मेरने जैसे और करंट लगने जैसा तेज दर्द होता है। सलमान खान को जब भी ये दर्द होता है वह बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं। सलमान खान की इस बीमारी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने काफी हद तक इसे कंट्रोक कर लिया है लेकिन इस बीमारी का उन पर काफी असर हुआ है

सलमान खान पर क्या पड़ा बीमारी का असर

आप लोगों ने अकसर देखा है कि सलमान खान को कई बार अचानक से गुस्सा आ जाता है। सलमान खान का गुस्सा बढ़ना इसी बीमारी का दुष्प्रभाव है। हमेशा बिग बॉस  में कई बार देखा है कि सलमान खआन का गला खराब हो जाता है। उन्हें बोलेने में तकलीफ होती है। फिल्मों के दौरान ऐसा होता है तो शूट की डेट चेंज हो जाती है इस लिए सलमान खान की ये समस्या लोगों के सामने नहीं आई लेकिन टीवी शो बिग बॉस के दौरान शूट डेट नहीं बदली जा सकती है तो सलमान खान कई बार अपनी खराब आवाज के बाद भी शो करने आ जाते हैं। ऐसे में इस लिए नहीं होता कि उन्होने नशा किया है किसी और कारण बल्कि उनकी इस बीमारी के कारण ही उनकी आवाज खराब हो जाती है। सलमान खान को सावधानी के तौर पर बस गुस्से को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर्स ने कहा है। गुस्सा नसों पर असर करता है जिसके बाद दर्द का अटैक आ सकता है।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी क्या है?

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नसों के दर्द की बीमारी है। यह दर्द ट्राइजेमिनल नाम की नस में होने वाले दर्द की वजह से होता है। यही वह नस है तो चेहरा, आंख, साइनस और मुंह में होने वाली किसी भी तरह की फीलिंग, टच और दर्द के अहसास को ब्रेन तक कैरी करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़