'दिग्गज एक्टर की एक रात की गलती'? Rishi Kapoor और Neetu Kapoor की शादी में आयी थी Dimple Kapadia के कारण कड़वाहट

Rishi Kapoor
ANI
रेनू तिवारी । Oct 28 2024 5:10PM

ऋषि कपूर का बॉलीवुड में शानदार करियर रहा है, लेकिन अफ़वाहों और विवादों से उनका नाता कभी नहीं टूटा। 70 के दशक में, ऐसी अफ़वाहें उड़ीं कि दिवंगत अभिनेता डिंपल कपाड़िया से प्यार करते थे। ऐसे में, जब उन्हें अभिनेत्री के साथ सागर की पेशकश की गई, तो उनकी पत्नी नीतू कपूर को 'खतरा' महसूस हुआ।

ऋषि कपूर का बॉलीवुड में शानदार करियर रहा है, लेकिन अफ़वाहों और विवादों से उनका नाता कभी नहीं टूटा। 70 के दशक में, ऐसी अफ़वाहें उड़ीं कि दिवंगत अभिनेता डिंपल कपाड़िया से प्यार करते थे। ऐसे में, जब उन्हें अभिनेत्री के साथ सागर की पेशकश की गई, तो उनकी पत्नी नीतू कपूर को 'खतरा' महसूस हुआ। उन्होंने अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला में इस बात का विस्तार से ज़िक्र किया और उल्लेख किया कि उन्होंने नीतू के प्रति कभी विश्वासघात नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: Karan Johar Biggest Controversies | मशहूर ड्रग पार्टी, उरी हमला, भाई-भतीजावाद से लेकर 'जिगरा' की टिकट बिक्री तक, करण जौहर की जिंदगी के सबसे बड़े विवाद

ऋषि कपूर ने लिखा, "डिंपल मेरी दोस्त थीं, भले ही बॉबी के दौरान वह उससे थोड़ी ज़्यादा थीं। दस साल बीत चुके थे। वह अपने दो बच्चों के साथ शादी से बाहर आ रही थीं, और मैं भी दो बच्चों के साथ अच्छी तरह से बसा हुआ था। मैंने अपनी शादी में कभी नीतू को निराश नहीं किया। मैं एक खुशहाल शादीशुदा आदमी हूँ और मेरी पत्नी प्यार करने वाली और मेरा साथ देने वाली है। नीतू न केवल मेरी पत्नी हैं, बल्कि वह मेरी दोस्त भी हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर कभी हमारे रिश्ते में कोई उतार-चढ़ाव आया, तो वह मेरी वजह से था, कभी उसकी वजह से नहीं। और तब भी, इसका मेरे जीवन में किसी दूसरी महिला से कोई लेना-देना नहीं था। वह हमेशा मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ी रही और मेरे सबसे कमज़ोर पलों में मेरे साथ खड़ी रही। अगर किसी के साथ अच्छे या बुरे समय में, हर मायने में सर्वश्रेष्ठ साथी के लिए ऑस्कर होता, तो उसे वह ज़रूर मिलता।"

इसे भी पढ़ें: Abhishek Bachchan के साथ डेटिंग की अफवाहों पर Nimrat Kaur ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस के जवाब ने लोगों को और घुमा दिया

सागर में डिंपल के साथ काम करने के बारे में ऋषि कपूर ने लिखा, "नीतू को कुछ संदेह रहे होंगे, लेकिन वह पूरी बात को लेकर बहुत ही सम्मानजनक थीं। यह उनकी खूबी है कि उन्होंने अपनी बात पर अड़ी नहीं और मुझे सागर करने की अनुमति दी।" 

 

दिग्गज अभिनेता ने कहा "वह (डिंपल) तब भी बहुत खूबसूरत थीं, लेकिन उनका तेज और आत्मविश्वास खत्म हो गया था। उन्हें यह भी महसूस हुआ कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैं देख सकता था कि वह बॉबी में अपनी छवि के अनुरूप जीने की बहुत कोशिश कर रही थीं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं था। वह सिर्फ़ पच्चीस साल की थीं और बहुत खूबसूरत थीं। यहाँ, मुझे यह ज़रूर बताना चाहिए कि इस समय उनकी बहन सिंपल उनके लिए कितनी ताकत का स्रोत थीं। उन्होंने लगातार डिंपल को प्रेरित किया और इस दौर से उभरने में उनकी मदद की। कई सालों बाद, हमने एक और फिल्म प्यार में ट्विस्ट (2005) की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़