नेताओं और फिल्म कलाकारों ने गिरीश कर्नाड को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘गिरीश कर्नाड के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं जो लेखक, अभिनेता और भारतीय थियेटर के दिग्गज कलाकार थे। आज हमारी सांस्कृतिक दुनिया गरीब हो गई।
मुम्बई/ नयी दिल्ली। नेताओं, थियेटर कलाकारों और फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को गिरीश कर्नाड को तेज तर्रार लेखक, अभिनेता और निर्देशक बताया जिन्होंने कला और सिनेमा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। कर्नाड (81) का लंबी बीमारी के बाद उनके बेंगलुरू स्थित आवास पर निधन हो गया। वह प्रगतिशील आवाज थे जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिये संघर्ष किया। अपने पांच दशक से लंबे करियर में अभिनेता ने कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर्नाड के निधन को भारतीय थियेटर के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया।
इसे भी पढ़ें: नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड हमेशा अपने दोस्तों के साथ सहज बने रहे...
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘गिरीश कर्नाड के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं जो लेखक, अभिनेता और भारतीय थियेटर के दिग्गज कलाकार थे। आज हमारी सांस्कृतिक दुनिया गरीब हो गई। मैं उनके परिजनों और उनके प्रशंसकों से सांत्वना जताता हूं।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता- निर्देशक को उनके पसंदीदा मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए प्रशंसा की।
लेखक, अभिनेता और भारतीय रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर गिरीश कर्नाड के देहावसान के बारे में जानकर दुख हुआ है। उनके जाने से हमारे सांस्कृतिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिजनों और उनकी कला के अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 10, 2019
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गिरीश कर्नाड को सभी माध्यमों में बहुआयामी अभिनय के लिए याद किया जाएगा। वह अपने पसंदीदा मुद्दों पर धैर्यपूर्वक बोलते थे। उनके कार्य आगामी वर्षों तक याद किए जाएंगे। उनके निधन से दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
Girish Karnad will be remembered for his versatile acting across all mediums. He also spoke passionately on causes dear to him. His works will continue being popular in the years to come. Saddened by his demise. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2019
दक्षिण के अभिनेता - नेता कमल हासन ने भी वरिष्ठ लेखक और निर्देशक की प्रशंसा की। हासन ने ट्वीट किया, ‘‘गिरीश कर्नाड, उनकी पटकथा दोनों मुझे प्रेरणा देती हैं। उनसे प्रेरित कई लेखक हैं।’’साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर काम्बर ने कहा कि कर्नाड के रूप में उन्होंने अपना ‘‘खास दोस्त’’ खो दिया है।
रंगमंच कलाकार इब्राहिम अलकाजी के पुत्र फैसल अलकाजी ने उन्हें खास पारिवारिक दोस्त बताया। उन्होंने कर्नाड के मशहूर नाटक ‘‘तुगलक’’ का निर्देशन किया था। मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने भी कर्नाड को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे प्रतिभाशाली अभिनेता, निर्देशक, लेखक गिरीश कर्नाड जी के निधन के बारे में जानकारी मिली। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’’ फिल्म ‘‘मंथन’’ और ‘‘निशांत’’ में कर्नाड का निर्देशन करने वाले मशहूर फिल्म फिल्मकार श्याम बेनेगल ने कहा कि वह काफी दुखी हैं और बेंगलुरू जाने की योजना बना रहे हैं ताकि अपने लंबे समय के दोस्त को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। बेनेगल ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं काफी दुखी हूं। मैं बोल पाने की स्थिति में नहीं हूं।’’
Guni abhineta,nirdeshak, lekhak Girish Karnad ji ke swargwas ki dukhad vaarta aaj subha suni.Main unke nidhan par shok vyakt karti hun.Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 10, 2019
अभिनेता नसीरूद्दीन शाह, निर्देशक दीपा मेहता, अभिनेता अनिल कपूर, नंदिता दास, प्रभुदेवा सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी कर्नाड को श्रद्धांजलि दी।
अन्य न्यूज़