Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड Jolly LLB 3 की रिलीज डेट पर पर्दा उठा!

जॉली एलएलबी की एक और फ्रेंचाइजी फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे थे। अब पता चल गया है कि यह फिल्म थिएटर्स में कब दस्तक देने वाली है। आपको बता दें कि इस फिल्म में अरशद वारसी भी मुख्य लीड रोल में होंगे।
इंतजार हुआ अब खत्म! बड़े पर्दे पर मोस्ट अवेटेड अक्षय कुमार और अरशद वारसी की स्टारर जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। इस फ्रेंचाइजी की पिछले दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई है और दर्शकों के दिलों पर भी गजब की छाप छोड़ी थी। अब ऐसे में दर्शके इसके तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट आउट
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है। आपको बता दें कि, यह डार्क कॉमेडी मूवी इस साल थिएटर्स में 19 सितंबर को दस्तक देने वाली है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में हैं। वहीं, अक्षय जॉली मिश्रा का किरदार निभाएंगे और अरशद जॉली त्यागी के रुप में दिखाई देंगे।
8 साल बाद रिलीज होगी Jolly LLB 3
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 8 साल बाद सिनेमाघरों में आई है। बता दें कि, जॉली एलएलबी का दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी थे। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और मानव कौल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं पहला पार्ट 2013 में आया था जिसमें अरशद वारसी के साथ लीड रोल में बोमन ईरानी, अमृता राव, संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला जैसे उम्दा कलाकार थे।
अन्य न्यूज़