पुडुचेरी पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता समेत तीन को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

bribe
Creative Common

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘कार्यकारी अभियंता के पास से दो लाख रुपये की राशि बरामद की गई। इसके अलावा, आरोपी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के वाहन से 50,000 रुपये की राशि बरामद की गई।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के संबंध में पुडुचेरी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कथित तौर पर शामिल एक निजी ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है। बाद में तलाशी के दौरान 73 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

आरोप है कि कार्यकारी अभियंता आर चिदंबरनाथन ने कराईकल में पीडब्ल्यूडी के तहत सड़क परियोजनाओं से संबंधित मामलों में भविष्य में परेशानी मुक्त मंजूरी देने के लिए ठेकेदार एन एलामुरुगन से छह लाख रुपये कमीशन के रूप में मांगे थे, जो कुल अनुमानित निविदा राशि 7.44 करोड़ रुपये का लगभग एक प्रतिशत था।

चिदंबरनाथन ने कथित तौर पर मुख्य अभियंता एम दीनदयालन के लिए रिश्वत की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने चिदंबरनाथन द्वारा रिश्वत की रकम स्वीकार करने के तुरंत बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘कार्यकारी अभियंता के पास से दो लाख रुपये की राशि बरामद की गई। इसके अलावा, आरोपी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के वाहन से 50,000 रुपये की राशि बरामद की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़