बस कंडक्टर से लेकर ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म में एक्टिंग तक, सुनील दत्त की जिंदगी पर एक नजर | Sunil Dutt Birth Anniversary Special

 Sunil Dutt
Google free license
रेनू तिवारी । Jun 6 2024 6:48PM

सुनील दत्त 1950 और 1960 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे। उन्होंने 'साधना', 'इंसान जाग उठा', 'सुजाता', 'मुझे जीने दो', 'पड़ोसन' जैसी कई हिट फिल्में दीं। इसके अलावा, एक्टर ने भारत की पहली ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म मदर इंडिया में भी काम किया।

सुनील दत्त 1950 और 1960 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे। उन्होंने 'साधना', 'इंसान जाग उठा', 'सुजाता', 'मुझे जीने दो', 'पड़ोसन' जैसी कई हिट फिल्में दीं। इसके अलावा, एक्टर ने भारत की पहली ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म मदर इंडिया में भी काम किया। हर फिल्म में उनका अलग अंदाज, अवतार और तेवर देखने को मिले। वे एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी सफल रहे। यही वजह है कि उनकी राजनीतिक विरासत को उनकी बेटी प्रिया दत्त आगे बढ़ा रही हैं। आज उनकी 95वीं जयंती के मौके पर आपको उनके उन उतार-चढ़ावों के बारे में पता चलेगा, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो।

परेशानियों भरा बचपन और शुरुआती जिंदगी

आपको बता दें कि सुनील दत्त की जिंदगी बचपन में भी आसान नहीं थी। उन्होंने बचपन से ही कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 5 साल की छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। किसी तरह वे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए। सुनील दत्त जब 18 साल के थे, तब आजादी के बाद भारत का बंटवारा हो चुका था। ऐसे में वे अपनी मां के साथ पंजाब में बस गए। उन्होंने कुछ समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी बिताया।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Shiva Temple Burnt | जम्मू-कश्मीर का 106 साल पुराना शिव मंदिर जलकर हुआ खाक, बॉलीवुड की कई फिल्में यहीं पर हुई थी शूट

इसके बाद वे पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए और मुंबई के जय हिंद कॉलेज में पढ़ाई करने लगे। पढ़ाई के साथ-साथ वे जीविकोपार्जन के लिए काम की तलाश करने लगे। इसी तलाश में उन्हें बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई और वे इसे करने लगे। मुंबई में सुनील दत्त ने कई छोटी-बड़ी नौकरियां कीं। इसके बाद उन्हें एक रेडियो चैनल में नौकरी मिल गई। रेडियो उद्घोषक के तौर पर सुनील दत्त ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उर्दू पर अच्छी पकड़ और दमदार आवाज की वजह से वे काफी लोकप्रिय हुए।

 

इसे भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर Dharmendra ने पैर पर प्लास्टर लगा वीडियो शेयर किया, खुद को बताया 'जख्मी शेर' | Watch Video


सुनील दत्त की डेब्यू फिल्म

रेडियो के बाद सुनील दत्त ने बॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से डेब्यू किया। हालांकि अपनी पहली फिल्म से वे ज्यादा पहचान नहीं बना पाए, लेकिन कई बड़े निर्देशकों ने उन्हें नोटिस किया। 6 साल बाद सुनील दत्त को महबूब खान ने फिल्म मदर इंडिया में काम करने का ऑफर दिया। इसके साथ ही सुनील दत्त रातों-रात हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार बन गए। इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सुनील दत्त ने अपने अभिनय करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय करियर में सफल होने के बाद उन्होंने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया, लेकिन उन्हें यह काम पसंद नहीं आया। इस काम की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई।

सुनील दत्त की यादगार फिल्में

सुनील दत्त की मशहूर फिल्मों में 'साधना', 'इंसान जाग उठा', 'मुझे जीने दो' और 'खानदान' समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा 'मदर इंडिया' के लिए याद किया जाता है। इसी सेट पर सुनील दत्त और नरगिस की नजदीकियां बढ़ी थीं। दत्त ने 11 मार्च, 1958 को पंजाबी मोहयाल वंश की दिवंगत अभिनेत्री नरगिस से शादी की थी, जो मुस्लिम थीं। शादी से पहले नरगिस ने हिंदू धर्म अपना लिया था और अपना नाम निर्मला दत्त रख लिया था। कथित तौर पर, दत्त ने मदर इंडिया के सेट पर लगी आग से उनकी जान बचाई थी और बाद में वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़