फिल्म शोले में लाइटमैन को गलतियां करने के लिए पैसे दिया करते थे धर्मेंद्र, पढ़िए उनका और हेमा मालिनी का यह किस्सा
बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक शोले 1975 में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म के इतने बरस गुजर जाने के बाद भी इस फिल्म की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। अगर टीवी पर फिल्म शोले आ रही है तो दर्शक आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।
बॉलीवुड में आपने अभिनेता और अभिनेत्रियों के प्यार के कई किस्से सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको अभिनेता धर्मेंद्र और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी के प्यार की दास्तां सुनाएंगे। यह दोनों ही बॉलीवुड में आदर्श कपल रूप में जाने जाते हैं, लेकिन इनके लिए अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाना मुश्किलों भरा सफर रहा। कई मुश्किलों को पार करते हुए आखिरकार इनका प्यार शादी तक पहुंचा। दरअसल दोनों के प्यार में सबसे बड़ी मुश्किल थी धर्मेंद्र का पहले शादीशुदा होना। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार की यह दास्तां चर्चित होने के साथ-साथ विवादित और दिलचस्प भी रही। कई फिल्मों में यह दोनों साथ नजर आए लेकिन इनके प्यार की शुरुआत फिल्म शोले के सेट से हुई। इसी फिल्म के सेट पर इन दोनों के प्यार से जुड़ा एक मशहूर किस्सा है जो हम आपको सुनाएंगे।
हम सभी जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से यह है शोले। आज भी उस फिल्म के किरदारों के डायलॉग बच्चों से लेकर बड़ों तक की जुबान पर रटे रटाए हैं। अगर आपने फिल्म शोले देखी है तो आपको पता होगा कि अमिताभ बच्चन के अपोजिट जया बहादुरी जो आज जया बच्चन है वहीं वीरू यानी धर्मेंद्र के ऑपोजिट बसंती के किरदार में हेमा मालिनी थी। कहा जाता है इस फिल्म में धर्मेंद्र पहले ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे जब उन्हें वीरू और बसंती की कहानी पता चली तो वह वीरू रोल के लिए तैयार हो गए। इसी फिल्म के सेट से बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और धर्मेंद्र का प्यार परवान चढ़ा।
शोले फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है की फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र लाइटमैन को गलतियां करने के लिए पैसे दिया करते थे ताकि जब वीरू और बसंती का सीन फिल्माया जाए तो लाइटमैन गलती कर दे और सीन बिगड़ जाए, जिसकी वजह से दोबारा रीटेक करना पड़े। इसका कारण था कि धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ थोड़ा ज्यादा वक्त बिताना चाहते थे और सीन के गड़बड़ होने से उन्हें वक्त बिताने का मौका मिल जाता था।
बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक शोले 1975 में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म के इतने बरस गुजर जाने के बाद भी इस फिल्म की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। अगर टीवी पर फिल्म शोले आ रही है तो दर्शक आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। शोले फिल्म का हर एक किरदार यादगार है चाहे वह किरदार ठाकुर के रूप में संजीव कपूर का हो, गब्बर के रूप में अमजद खान का हो या फिर वह किरदार वीरू और जय का हो सभी किरदार यादगार हैं।
अन्य न्यूज़