अमिताभ ने नवरात्रि की दी शुभकामनाएं, कहा- जश्न को लेकर कुछ सीमाएं जरूर, लोगों का जज्बा अभी भी बरकरार

Amitabh

अमिताभ बच्चन ने लिखा, महोत्सवों का सीजन शुरू हो चुका है...नवरात्रि और दुर्गा पूजा और जल्द ही दीवाली और दशहरा...हम सबके बीच जश्न को लेकर कुछ सीमाएं खड़ी हैं...लेकिन प्रार्थना और भलाई का जज्बा और जश्न का कारण न तो कभी बदला है और न ही कभी मिटा है।

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भले ही इस बार दुर्गा पूजा के जश्न को लेकर कुछ सीमाएं हों, लेकिन लोगों का जज्बा अभी भी बरकरार है। बच्चन (78) ने अपने ब्लॉग में लिखा कि शनिवार को शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव कोविड-19 के साए में किस तरह मनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: बॉम्बे की बत्ती गुल! अमिताभ बच्चन से लेकर कोहली तक ने किया लोगों से ये अपील

उन्होंने लिखा, महोत्सवों का सीजन शुरू हो चुका है...नवरात्रि और दुर्गा पूजा और जल्द ही दीवाली और दशहरा...हम सबके बीच जश्न को लेकर कुछ सीमाएं खड़ी हैं...लेकिन प्रार्थना और भलाई का जज्बा और जश्न का कारण न तो कभी बदला है और न ही कभी मिटा है। यह स्थिर और अपरिवर्तित रहा है। बच्चन ने कहा कि वह परीक्षा की इस घड़ी में लोगों के बीच संबंधों के मजबूत होने की कामना करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़