बॉलीवुड के लिए कुछ खास सफल नहीं रहे 2025 के चार महीने, सिर्फ़ दो बॉलीवुड फ़िल्मों ने अपनी प्रोडक्शन लागत से ज़्यादा कमाई की

chhava
Instagram @vickykaushal09
रेनू तिवारी । Apr 7 2025 2:20PM

साल 2025 अभी तक बॉलीवुड में किसी के लिए बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा है। तमाम फिल्में रिलीज हुई लेकिन ज्यादा किसी को प्रभावित नहीं कर सकीं। फिल्मों की मानें तो बड़े बड़े सितारों की इस साल फिल्में रिलीज हुई है।

साल 2025 अभी तक बॉलीवुड में किसी के लिए बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा है। तमाम फिल्में रिलीज हुई लेकिन ज्यादा किसी को प्रभावित नहीं कर सकीं। फिल्मों की मानें तो बड़े बड़े सितारों की इस साल फिल्में रिलीज हुई है। ताजा बात करें तो सलमान खान की सिकंदर भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकीं। इसके अलावा कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स तक, 2025 में अब तक कई फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। हालांकि, फ़िल्मों का सीज़न हर एक्टर के लिए बुरा नहीं रहा। दो बॉलीवुड एक्टर्स न सिर्फ़ इस सिलसिले को तोड़ने में सफल रहे बल्कि उनकी फ़िल्में अभी भी सिनेमाघरों में चल रही हैं। हालाँकि अब तक आप अंदाज़ा लगा चुके होंगे कि इनमें से एक विक्की कौशल की छावा हो सकती है, लेकिन 2025 की दूसरी बॉलीवुड हिट के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

2025 की दूसरी हिट है द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फ़िल्म द डिप्लोमैट को रिलीज़ हुए 22 दिन हो चुके हैं। एक तरफ सिकंदर और छावा, एल2: इम्पुराण जैसी फिल्मों की चर्चा हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ जॉन की फिल्म बिना किसी चर्चा के चुपचाप इस रेस में शामिल हो गई। यह न सिर्फ रेस का हिस्सा बनी रही, बल्कि धीरे-धीरे इसने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 3 हफ्तों में 35.83 करोड़ रुपए कमाए। अगर फिल्म की साप्ताहिक कमाई पर नजर डालें तो इसने पहले हफ्ते 19.45 करोड़ और दूसरे हफ्ते 10.68 करोड़ कमाए, जबकि तीसरे हफ्ते की कमाई 5.30 करोड़ रही।

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद शिवाजी साटम ने CID से ली विदाई, Parth Samthaan लेंगे एसीपी प्रद्युमन की जगह

सनीलक के मुताबिक, फिल्म ने 22वें दिन 40 लाख कमाए और आज सुबह 10:45 बजे तक इसने 80 लाख कमाए, जिससे कुल मिलाकर द डिप्लोमैट इस साल हिट होने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। स्काई फोर्स जिसने इससे ज्यादा कमाई की और 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, वह भी हिट फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई क्योंकि इसका बजट 160 करोड़ था। द डिप्लोमैट को मात्र 20 करोड़ में बनाया गया है और 37 करोड़ से अधिक की कमाई करके फिल्म ने अपने बजट का 185 प्रतिशत कमा लिया है। इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खातीब अहम भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: CID में अब ACP प्रद्युमन का किरदार निभाते नजर नहीं आएंगे Shivaji Satam, मेकर्स की पुष्टि से फैंस परेशान

छावा पिछले 50 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है

सिर्फ छावा ने ही 600 करोड़ से अधिक की कमाई करके ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। विक्की कौशल और अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा पिछले 50 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है। इसके बाद दूसरी सफल फिल्म द डिप्लोमैट है। इसके अलावा इस साल रिलीज हुई देवा, फतेह, इमरजेंसी, लवयापा, बदमाश रविकुमार और आजाद जैसी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़