Navratri Bangles Design: नवरात्रि पूजा के लिए पहनें इस तरह की चूड़ियों का सेट, बेहद खूबसूरत लगेंगी आप
आप चाहें तो नवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के गरबा नाइट्स लुक से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं। आप अपने आउटफिट के साथ खास चूड़ियों का सेट भी खुद बनाकर तैयार करें। आज हम आपको चूड़ियों के खास डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं।
आप चाहें तो नवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के गरबा नाइट्स लुक से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं। आप अपने आउटफिट के साथ खास चूड़ियों का सेट भी खुद बनाकर तैयार करें। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको खास चूड़ियों के डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Navratri Special: नवरात्रि पर खिली-खिली दिखेगी आपकी त्वचा, आप पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर
मिरर वर्क वाली चूड़ियां
नवरात्रि, पूजा, गरबा नाइट्स, डांडिया या दुर्गा पूजा के मौके पर इस तरह की चूड़ियों का सेट काफी सुंदर और हर मौके के अनुरूप हैं। आप चाहें को इस तरह की चूड़ियों को खुद स्टाइल कर सकती हैं। वहीं माता की चौकी या कीर्तन के मौके पर भी आप हर तरह की साड़ी के साथ इस तरह के मिरर वर्क वाली चूड़ियां अच्छी लगेंगी।
पर्ल वाली चूड़ियां
नवरात्रि पूजा में आपको सोलह श्रृंगार करना है, तो आपको लाल रंग की सुंदर पर्ल डिजाइन वाली चूड़ियां पहननी चाहिए। यह आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगी। इसके साथ ही लाल रंग की चूड़ियों पर गोल्डन लटकन और मोती की डिजाइन अच्छी लगेगी। नवविवाहिता के हाथों में इस तरह की चूड़ियां बहुत अच्छी लगेंगी।
गोटा पट्टी चूड़ियां
डांडिया नाइट्स या गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान आप गोटा पट्टी चूड़ियां पहन सकती हैं। यह आपके लुक को प्रभावी बनाएंगी। वहीं यह चूड़ियां पारंपरिकता को मॉडर्न स्टाइल देंगी। अगर आप साड़ी या लहंगा की जगह सूट और इंडो वस्टर्न पहन रही हैं, तो भी इस तरह की चूड़िय़ों का सेट पहन सकती हैं।
मल्टीकलर कंगन सेट
नवरात्रि के मौके पर हर आउटफिट के साथ मैच करने के लिए आप मल्टीकलर चूड़ियां पहन सकती हैं। यह आपको बेहद सुंदर लुक देंगी। वहीं इन चूड़ियों का शिमरी वर्क भी आपके लुक को प्रभावी बनाएगा। डांडिया नाइट्स के मौके पर मल्टीकलर चूड़ियां आपके ड्रेस के साथ मैच करेंगी।
अन्य न्यूज़