बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त और सुरक्षा जांच बढ़ाई गई

 Indo-Nepal border
ANI

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘स्थानीय पुलिस बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बल (एसएसबी) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के साथ समन्वय में शुक्रवार को संयुक्त गश्त और व्यापक जांच की गई।’’

सुरक्षा संबंधी बढ़ी चिंताओं के बीच भारतीय और नेपाली सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को यहां भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह पहल संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी सीमा पार खतरे को रोकने के लिए जारी किए गए ‘हाई अलर्ट’ का हिस्सा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र की संवेदनशीलता के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर ‘हाई अलर्ट’ घोषित किया गया है। बहराइच जिला में रुपईडीहा, मोतीपुर, नवाबगंज, सुजौली व कोतवाली मूर्तिहा (05 थाना क्षेत्र) नेपाल की सीमा से सटे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘स्थानीय पुलिस बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बल (एसएसबी) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के साथ समन्वय में शुक्रवार को संयुक्त गश्त और व्यापक जांच की गई।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘इसका उद्देश्य सीमा पर सतर्कता को मजबूत करना तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना है।’’ अधिकारियों ने पुष्टि की कि अभियान के दौरान सीमा के पास संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। क्षेत्र से गुजरने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई, तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए निवासियों से संपर्क स्थापित किया गया।

मिहीपुरवा क्षेत्र में नेपाल सीमा के पास चितलहवा चौकी के आसपास सघन जांच अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी, मिहीपुरवा की क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी और एसएसबी के सहायक कमांडेंट बादल परिहार अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़