Beauty Tips: हाथ पैरों की टैनिंग और गंदगी सिर्फ 20 मिनट में होगी साफ, डी टैन पैक से मिलेगी निखरी त्वचा

Beauty Tips
Instagram

आज हम आपको एक ऐसा डी टैन पैक बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डेड स्किन को रिमूव करेगा, स्किन को पोषण देगा, टैनिंग और जमी हुई गंदगी को साफ कर त्वचा को निखार देने में मदद करेगा।

बढ़ती धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा रूखी, बेजान और डल नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन केयर के लिए हम भर-भर के क्रीम और लोशन आदि लगाते हैं, लेकिन इसके बाद भी स्किन का रंग और गंदगी साफ नहीं होती है। जिसकी वजह त्वचा को सही पोषण न मिलना और सफाई न होना शामिल है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसा डी टैन पैक बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डेड स्किन को रिमूव करेगा, स्किन को पोषण देगा, टैनिंग और जमी हुई गंदगी को साफ कर त्वचा को निखार देने में मदद करेगा। इस डी टैन पैक को सिर्फ 20 मिनट अप्लाई करना है और आपको इसका असर पहले दिन से दिख जाएगा।

स्किन टैन क्यों होती है

अक्सर हमारी त्वचा का खुला हुआ हिस्सा ज्यादा काला होता है। वहीं जो स्किन कपड़े से ढकी होती है, वह काली नहीं होती है। सूरज की हानिकारक किरणों के एक्सपोजर में आने से मेलेनिन बढ़ता है और स्किन नमी और पोषण की कमी का शिकार होती है।

इसे भी पढ़ें: Patiala Suit: इस फेस्टिव सीजन में आप पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर, जब वियर करेंगी ये पटियाला सूट

इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर त्वचा को नरिश कर दें। स्किन में पोषण की कमी को पूरा करें और सन एक्सपोजर से बचें। इसके अलावा बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप हमारे बताए गए नुस्खे को अपना सकते हैं। साथ ही अपनी डल स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

डी-टैन पैक सामग्री

चावल का आटा- 3 चम्मच

बेसन- 2 चम्मच

कॉफी- 2 चम्मच

हल्दी- 1/2 चम्मच

चंदन- 1 चम्मच

दही- 4-5 चम्मच

गुलाब जल- जरूरत अनुसार​

ऐसे बनाएं पैक

सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा, कॉफी, बेसन, हल्दी, चंदन और दही डालकर अच्छे से मिक्स करें।

फिर इन चीजों में गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना।

इस तरह से टैनिंग रिमूव करने वाला डी टैन पैक बनकर तैयार करे।

अब आप इसको फेस, गर्दन, कंधों और हाथों पर अप्लाई करें।

करीब 20 मिनट तक इस पैक को लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

इसको लगाने से आपका पूरा फेस और शरीर खिल उठेगा।

टैन रिमूव करने में कॉफी फायदेमंद

स्किन पर कॉफी का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। कॉफी में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। फिर नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।

इसके साथ ही कॉफी में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण सन टैन को कम करता है। कॉफी के छोटे-छोटे पार्टिकल हमारी स्किन के लिए स्क्रब की तरह काम करता है और इससे स्किन पोर्स की सफाई होती है और त्वचा साफ होती है।

त्वचा में निखार लाता है चंदन

बता दें कि चंदन स्किन में निखार लाने और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने और नमी बनाए रखने में फायदेमंद होता है। चंदन पाउडर कोई ऐसा पाउडर नहीं है, जिसका इस्तेमाल आजकल में शुरू हुआ है, बल्कि इसका इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। चंदन हमारी स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाता है। अगर आप हल्दी-चंदन का पेस्ट फेस पर लगाते हैं, तो यह निखार लाने में फायदेमंद साबित हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़