दीपिका, माधुरी या तमन्ना, किसका लेदर ड्रेस लुक लगा आपको सबसे खास?
माधुरी दीक्षित ने लेदर ड्रेस को बेहद ही खास अंदाज में कैरी किया। उन्होंने इस स्लिप ड्रेस के रूप में कैरी किया। जिसके कारण लेदर ड्रेस में उनका लुक बेहद ही एलीगेंट नजर आ रहा था। नी-लेंथ लेदर ड्रेस के साथ उन्होंने एक्सेसरीज में हूप्स को कैरी किया।
लेदर ड्रेस इन दिनों काफी चलन में है। लेदर ड्रेस का अपना एक अलग ही ग्रेस होता है और आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, लेदर ड्रेस को पहनना काफी पसंद कर रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण अपनी मूवी की प्रमोशन के दौरान लेदर ड्रेस में नजर आईं। वहीं माधुरी दीक्षित से लेदर ड्रेस को स्लिप लेदर ड्रेस के रूप में कैरी किया और इसे एक बेहद ही खूबसूरत ट्विस्ट दिया। वहीं तमन्ना ने फुल स्लीव्स लेदर ड्रेस में अपने लुक को खास बनाया।
अगर आप भी लेदर ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं और अपने स्टाइल को अपडेट कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: अनन्या पांडे के यह वेस्टर्न वियर आउटफिट वैलेंटाइन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
माधुरी दीक्षित लेदर ड्रेस लुक
माधुरी दीक्षित ने लेदर ड्रेस को बेहद ही खास अंदाज में कैरी किया। उन्होंने इस स्लिप ड्रेस के रूप में कैरी किया। जिसके कारण लेदर ड्रेस में उनका लुक बेहद ही एलीगेंट नजर आ रहा था। नी-लेंथ लेदर ड्रेस के साथ उन्होंने एक्सेसरीज में हूप्स को कैरी किया। वहीं फुटवियर में उन्होंने मैचिंग पम्पस पहने थे। मेकअप को उन्होंने सटल रखा। उनके शाइनी लिप्स उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे थे। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए माधुरी ने मिडिल पार्टिंग ओपन वेव्स लुक रखा। 50 प्लस महिलाएं माधुरी के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: विद्या बालन से सीखें स्कर्ट को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना
दीपिका पादुकोण लेदर ड्रेस लुक
दीपिका पादुकोण ने लेदर ड्रेस को एक बेहद ही स्टनिंग तरीके से स्टाइल किया। अगर आप पार्टी में अपने लुक से रॉक करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने लेदर ड्रेस को वन शोल्डर रूप में स्टाइल किया। इस शॉर्ट ड्रेस में दीपिका पादुकोण बेहद ही स्टनिंग नजर आ रही थीं। वहीं इसके साथ उन्होंने मैचिंग पम्पस को स्टाइल किया, जो उनके लुक को और भी खास बना रहे थे। एक्सेसरीज में उन्होंने लॉन्ग गोल्ड टोन्ड स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी किया था। स्मोकी आईज और वेट हेयर लुक उनके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: हिना खान की तरह आप भी पहनिए यह फुटवियर और दिखें स्टनिंग
तमन्ना भाटिया लेदर ड्रेस लुक
वहीं, अगर तमन्ना भाटिया के लेदर ड्रेस लुक की बात की जाए तो उन्होंने फुल स्लीव्स लेदर ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया। एक्सेसरीज में उन्होंने गोल्ड टोन्ड चोकर नेकपीस पहना था। ब्लैक नेल्स और मैचिंग स्टोन पम्पस उनके लुक को और भी खास बना रहे थे। मेकअप को तमन्ना ने बेहद ही लाइट रखा और ओपन हेयर की जगह उन्होंने पोनीटेल बनाया।
तो आपको किस बॉलीवुड डीवा का लेदर ड्रेस लुक सबसे खास व अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
- मिताली जैन