श्रद्धा कपूर के यह लुक्स वेडिंग फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
अगर आप वेडिंग फंक्शन में सबसे अलग और बेहद ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं, जो श्रद्धा कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना है, जिसे पिंक व लैवेंडर कलर के फूलों से डिजाइन किया गया है।
आशिकी 2 से अपनी मासूमियत से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाने वाली श्रद्धा कपूर ने एक विलेन, बागी 3, छिछोरे, स्त्री जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। लोग श्रद्धा की सिर्फ एक्टिंग को ही पसंद नहीं करते हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी काफी इंस्पिरेशनल हैं। वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर में खुद को एक अलग तरह से स्टाइल करना पसंद करती हैं, जिसके कारण उनका हर लुक काफी यूनिक होता है। खासतौर से, एथनिक आउटफिट्स में तो उनका लुक बस देखते ही बनता है। अगर आप भी किसी पार्टी या मैरिज फंक्शन साड़ी या लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो श्रद्धा कपूर के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: साड़ी में गजब ढाती हैं कृति सेनन, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें
लाइट ग्रीन लहंगा लुक
अगर आप वेडिंग फंक्शन में सबसे अलग और बेहद ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं, जो श्रद्धा कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना है, जिसे पिंक व लैवेंडर कलर के फूलों से डिजाइन किया गया है। यह लहंगा श्रद्धा को बेहद ही सॉफ्ट टच दे रहा है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ श्रद्धा ने अपने लहंगे को स्टाइल किया है। वहीं लाइट मेकअप, लॉन्ग इयररिंग्स और ओपन हेयर में उनका लुक बस देखते ही बन रहा है।
प्रिंटेड साड़ी लुक
सिंपल प्रिंटेड साड़ी को भी एक स्टाइलिश अंदाज में कैसे कैरी किया जाए, यह कोई श्रद्धा से सीखें। श्रद्धा ने इस लुक में ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल किया है, जिसे एक मॉडर्न टच देने बॉर्डर पर रफल्स लुक को शामिल किया गया है। श्रद्धा ने साड़ी के साथ स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइल किया है। जहां उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखा है, वहीं एक्सेसरीज को हैवी लुक दिया है। उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड हैवी नेकपीस, बैंगल्स, मांगटीका व इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को फाइनल टच दिया है।
इसे भी पढ़ें: इवनिंग पार्टी में माधुरी दीक्षित की तरह खुद को करें स्टाइल
आइवरी लहंगा लुक
व्हाइट के डिफरेंट शेड्स समर के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। श्रद्धा ने भी इस लुक में आइवरी कलर के लहंगे का ऑप्शन सलेक्ट किया है, जिस पर व्हाइट थ्रेड से खूबसूरत एंब्रायडरी की गई है। श्रद्धा ने लहंगे के ब्लाउज को डीप वी कट में स्टिच करवाया है। लाइट मेकअप, हैवी इयररिंग्स और पोनीटेल हेयरस्टाइल से श्रद्धा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हालांकि, अगर आपको हैवी इयररिंग्स पहनने से कान में दर्द होता है, तो आप इस लुक में चोकर भी पहन सकती हैं और इयररिंग्स को बेहद लाइट रख सकती हैं या उसे स्किप भी कर सकती हैं।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़