Maharashtra सरकार में Home Ministry मांग रहे Eknath Shinde ने किया RSS मुख्यालय का दौरा

Eknath Shinde
Source X: @mieknathshinde

शपथ लेने से पहले एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे और वरिष्ठ नेता आनंद दीघे का नाम लेकर यह प्रदर्शित किया था कि वह इन लोगों के विचारों, नीति और निर्देश का पालन करते हैं और करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री की हर बात मानने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय गये और आरएसएस के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक एम.एस. गोलवलकर के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवसेना के कई अन्य विधायकों ने भी डॉ. हेडगेवार और गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें आरएसएस का संक्षिप्त परिचय दिया। इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बहुत पवित्र भूमि है। यहां आने के बाद सभी को एक ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है...संघ परिवार को अगले वर्ष 100 साल हो रहे हैं, यब बहुत बड़ी बात है...जिसको निरपेक्ष भावना से सामाजिक काम करना है, उसे यहां जरूर आना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए, उद्धव ने कर दी मांग, कांग्रेस को भी खूब सुनाया

हम आपको बता दें कि हाल में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे और वरिष्ठ नेता आनंद दीघे का नाम लेकर यह प्रदर्शित किया था कि वह इन लोगों के विचारों, नीति और निर्देश का पालन करते हैं और करते रहेंगे। हम आपको यह भी बता दें कि एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में गृह मंत्रालय मांग रहे हैं। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार तो हो चुका है लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है इसलिए शिंदे के संघ नेतृत्व से मुलाकात के तमाम मायने निकाले जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़