Skin Care Tips: स्किन को हील कर ग्लोइंग बनाता है इस फल का छिलका, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Skin Care Tips
Creative Commons licenses

आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। इस फल के छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन संबंधी कई समस्याएं भी दूर होती हैं।

बदलते मौसम में सिर्फ सेहत का ही नहीं बल्कि अपनी त्वचा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। क्योंकि अगर आप इस मौसम में अपनी स्किन का ध्यान नहीं रखेंगे तो स्किन संबंधी तमाम परेशानियां हो सकती हैं। वैसे तो मार्केट में स्किन केयर ट्रीटमेंट के कई प्रोडक्ट मिल जाते हैं। जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। लेकिन कई बार यह प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट नहीं करते हैं। ऐसे में तमाम लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी होममेड प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर भरोसा रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। इस फल के छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन संबंधी कई समस्याएं दूर होती हैं। बता दें कि केले का छिलका आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका छिलका फेस के दाग-धब्बों को हटाने के साथ झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। लेकिन बहुत सारे लोगों को इसके इस्तेमाल के बारे में नहीं पता होता। ऐसे में आज हम आपको फेस पर केले के छिलके के इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Chia Seeds For Glowing Skin: चिया सीड्स से दमकने लगेगी त्वचा, जानें कैसे करें इसे इस्तेमाल

दूर होंगे दाग-धब्बे

आपको बता दें कि केले के छिलके में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करते हैं। अगर आप केले के छिलकों का चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा को पोर्स खुल जाएंगे और आपकी स्किन हील होगी।

इस्तेमाल का तरीका

अगर आप रोजाना अपने फेस पर केले के छिलके से मसाज करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा खिली-खिली रहेगी। वहीं मसाज करने के बाद फेस को अच्छे से धो लें।

कम होंगे कील मुहांसे

अगर आपकी त्वचा पर भी आए दिन कोई न कोई पिंपल निकलता रहता है और ब्लैकहेड्स से भी परेशान हैं। तो केले का छिलका आपकी इन समस्याओं को चुटकियों में हल कर सकता है।

इस्तेमाल का तरीका

ब्लैकहेड्स और पिंपल से छुटकारा बाने के लिए केले के छिलके को पीस लें। फिर इसमें दही और गुलाबजल मिक्स कर लें। अब इसे अपने फेस पर लगा दें। इस उपाय को अपनाने से आपको कील-मुहांसों से जल्द आराम मिलेगा।

कम होंगी झुर्रियां

कई बार कम उम्र में भी चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इससे राहत पाने के लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले केले के छिलके को पीस लें और फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। अब इस फेसपैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और फिर कुछ देर बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़