Tips For Waxing: स्मूथ स्किन के लिए घर पर कर रहे हैं वैक्सिंग तो ना करें ये गलतियां

Waxing
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jun 2 2024 10:08AM

घर पर वैक्सिंग करते हुए उसे सही तरह से अप्लाई करना बेहद जरूरी होता है। कई बार लोग वैक्स की बहुत मोटी लेयर अपनी स्किन पर लगा लेते हैं। हालांकि, ऐसा करने से इसे हटाना ज़्यादा मुश्किल हो सकता है।

यूं तो आज के समय में स्किन के अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए कई तरीके मौजूद हैं, लेकिन फिर भी लोग वैक्सिंग को ही अधिक पसंद करते हैं। वैक्सिंग करते हुए आपको कुछ वक्त के लिए दर्द तो अवश्य होता है, लेकिन इसमें बाल जड़ से निकल जाते हैं। जिससे स्किन अधिक सॉफ्ट व स्मूथ महसूस होती है। अमूमन हम सभी पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाते हैं। लेकिन पार्लर में वैक्सिंग करवाना काफी महंगा पड़ता है। इसलिए अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी वैक्सिंग कर सकते हैं। हालांकि, घर पर वैक्सिंग करते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

अपनी स्किन को वैक्स के लिए तैयार ना करना

जब आप घर पर वैक्सिंग कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पहले आप अपनी स्किन को इसके लिए तैयार करें। आप किसी भी गंदगी, पसीने या मैल को हटाने के लिए अपनी स्किन को नम तौलिये या टिशू से साफ़ करें। उसके बाद, त्वचा को थपथपाकर सुखाएं। इसके अलावा प्री-वैक्स जैल या लोशन का इस्तेमाल करना भी अच्छा विचार है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और वैक्सिंग के बाद यह अत्यधिक शुष्क या परतदार होने से बचेगी।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: पैरों की चमक पाने के लिए फलों के छिलके हैं बेहद कारगर, मिनटों में होगा स्किन में जादू

गलत तरह की वैक्स का उपयोग करना

जब आप घर पर वैक्स कर रहे हैं तो सही वैक्स का चयन करना बेहद जरूरी है। हमेशा ध्यान रखें कि शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार के वैक्स की जरूरत हो सकती है। उदाहरण के लिए, बिकनी लाइन और चेहरे जैसे सेंसेटिव एरिया के लिए हार्ड वैक्स अक्सर बेहतर होता है, जबकि पैरों और बाहों जैसे बड़े क्षेत्रों के लिए सॉफ्ट वैक्स उपयुक्त होता है।

वैक्स की बहुत मोटी लेयर लगाना

घर पर वैक्सिंग करते हुए उसे सही तरह से अप्लाई करना बेहद जरूरी होता है। कई बार लोग वैक्स की बहुत मोटी लेयर अपनी स्किन पर लगा लेते हैं। हालांकि, ऐसा करने से इसे हटाना ज़्यादा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में ना केवल आपको दर्द अधिक होता है, बल्कि इससे स्किन में जलन व इरिटेशन भी ज्यादा होती है।

वैक्स का तापमान को नजरअंदाज करना

घर पर वैक्स करते हुए उसके तापमान का खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए। कभी भी वैक्स ना तो बहुत गर्म होनी चाहिए और ना ही ठंडी। बहुत ज़्यादा गर्म वैक्स लगाने से जलन हो सकती है, जबकि बहुत ठंडा वैक्स बालों को प्रभावी ढंग से नहीं हटा सकता है। इसलिए, वैक्स को अपनी पूरी स्किन पर लगाने से पहले एक छोटे से हिस्से पर लगाकर जरूर चेक करें।  

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़