अब तेज धूप से नहीं होगी टेनिंग, घर पर बनाएं सनस्क्रीन लोशन, त्वचा रहेगी खिली-खिली

गर्मियों में सबसे ज्यादा समस्या टेनिंग से होती है। धूप के कारण चेहरे से लेकर पूरी बॉडी पर टेनिंग हो जाती है। ऐसे में आपको अपनी स्किन को धूप से सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग जरुर करते होंगे। मार्केट में सनस्क्रीन काफीं महंगे मिलते हैं, इसलिए आप घर पर ही आसानी से सनस्क्रीन लोशन बना सकते हैं।
गर्मियों में चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से त्वचा पर असर पड़ता है। सूरज किरणों से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से हमारी स्किन डैमेज हो सकती है। इसलिए कई लोग धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करते हैं। गर्मियों के मौसम में लोग अपने चेहरे को कवर करते हैं या फिर सनस्क्रीन लोशन का यूज करते हैं। धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन सबसे असरदार होता है। यह सूर्य की हानिकारण किरणों से बचाता है। इसके साथ ही टेनिंग की समस्या दूर होती है। वैसे तो मार्केट में सनस्क्रीन काफीं महंगे मिलते हैं, इसलिए आप घर पर ही आसानी से सनस्क्रीन लोशन बना सकते हैं।
घर पर इस तरह से बनाएं सनस्क्रीन लोशन
समाग्री
- रोजमेरी ऑयल- 1/2 टेबलस्पून
- सनफ्लॉवर ऑयल- 1/2 टेबलस्पून
- शिया बटर- आधा टेबलस्पून
- नॉन नेनो जिंक ऑक्साइड- 1 टेबलस्पून
- एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पून
सनस्क्रीन लोशन बनाने की विधि
- सनस्क्रीन लोशन बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कांच की बाउल में रोजमेरी ऑयल, सनफ्लावर ऑयल लें।
- इसके बाद इसमें शिया बटर और नॉन नैनो जिंक ऑक्साइड मिलाएं।
- सभी चीजों को अच्छे तरह मिक्स कर लीजिए और इसके बाद इसमें ऊपर से एलोवेरा जेल को मिक्स कर दीजिए।
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
- यदि आपको लोशन गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें एलोवेरा जेल और मिला सकते हैं।
- यह लीजिए आपका सनस्क्रीन लोशन बनकर तैयार है। इसके बाद आप इसे कांच या प्लाटिस्टक की डिब्बी में भर लें।
- आप इसको फ्रिज में भी रख सकते हैं और बाहर भी रख सकती हैं।
- गर्मियों के दौरान इसे आप रोजाना जब भी घर से बाहर निकलें तो 2 से 3 बूंद लेकर चेहरे और हाथ-पैरों पर अच्छे लगा लें।
अन्य न्यूज़