एयर इंडिया ने ट्रेड यनियनों के प्रतिनिधियों की बुलाई बैठक, निजीकरण होगा मुद्दा

air-india-convenes-meeting-of-representatives-of-trade-unions-privatization-will-be-an-issue
[email protected] । Oct 12 2019 11:46AM

एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने यूनियनों की सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलाई गयी है। इसमें निजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए पायलटों, इंजीनियरों और अधिकारियों सहित सभी श्रेणी के कर्मियों की यूनियनों को आमंत्रित किया गया है।’

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यहां की ट्रेड यनियनों के प्रतिनिधियों की सोमवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंपनी के प्रस्तावित निजीकरण पर विचार किया जाएगा।निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रही यूनियनों का कहना है कि इसके परिणाम ‘बर्बादी भरे’ हो सकते हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय होने जा रहा है जबकि सरकार विमानन सेवा के इस उपक्रम से बाहर निकलने के लिए अगले महीने के शुरू में एक प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी करने वाली है। यह बैठक दिल्ली में इस एयरलाइन के मुख्यालय पर होगी।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के नए विमान को उड़ाएंगे वायुसेना के पायलट, एयर इंडिया के पास होगा रखरखाव का जिम्मा

जानकारी सूत्रों ने कहा, ‘एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने यूनियनों की सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलाई गयी है। इसमें निजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए पायलटों, इंजीनियरों और अधिकारियों सहित सभी श्रेणी के कर्मियों की यूनियनों को आमंत्रित किया गया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़