Old Car Selling Tips: अच्छी कीमत पर बेचना चाहते है अपनी पुरानी कार तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो

cars
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jun 27 2023 5:25PM

अगर आप अपनी पुरानी कार को बेचना चाहते हैं तो उसके मेंटेनेंस को लेकर थोड़ा ध्यान दें। उसकी सर्विसिंग और साफ-सफाई कराएं। छोटी मोटी गड़बड़ियों को भी ठीक कराएं। इससे आपकी पुरानी कार ग्राहकों को आकर्षित करेगा। टेस्ट ड्राइव के दौरान भी इससे मदद मिलती है।

भारत में कार बाजार बहुत बड़ा है। यही कारण है कि भारत के बाजार में नए टेक्नोलॉजी वाले कारो की जबरदस्त डिमांड है। जिन लोगों के पास पहले से ही कार मौजूद है, वह अपनी पुरानी कारों को बेचकर नई कार खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। दरअसल, जब भी कोई पुरानी कार बेचना चाहता है तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि उसकी कार की सही कीमत मिल जाए। कई कारों की रिसेल वैल्यू अच्छी होती है कई की नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे कि आपके पुराने कार की अच्छी कीमत लग सकती है।

इसे भी पढ़ें: Kia Seltos facelift: जुलाई में लॉन्च होगी ये धमाकेदार कार, कंपनी ने किए है कई बड़े बदलाव

अपने कार की सही कीमत जान लें

जब भी आप अपनी पुरानी कार को बेचना चाहें, सबसे पहले उसकी वर्तमान कीमत को आप जान लें। इसके लिए आप पुरानी कारों को बेचने वाली पोर्टल का भी सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा कार के मेंटेनेंस के हिसाब से कीमत तय कर सकते हैं। 

दस्तावेज को अप टू डेट रखें

जिस कार को आप बेचने जा रहे हैं, उसके दस्तावेज आपके पास है या नहीं, इसको सुनिश्चित कर लें। सभी दस्तावेज को अप टू डेट रखें। अगर कार लोन पर है और उसे चुकाया जा चुका है तो एनओसी को भी तैयार रखें। इंश्योरेंस, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन सहित तमाम दस्तावेज पुरानी कार की कीमत में महत्वपूर्ण साबित होते हैं। 

मेंटेनेंस पर दें ध्यान

अगर आप अपनी पुरानी कार को बेचना चाहते हैं तो उसके मेंटेनेंस को लेकर थोड़ा ध्यान दें। उसकी सर्विसिंग और साफ-सफाई कराएं। छोटी मोटी गड़बड़ियों को भी ठीक कराएं। इससे आपकी पुरानी कार ग्राहकों को आकर्षित करेगा। टेस्ट ड्राइव के दौरान भी इससे मदद मिलती है। 

 

इसे भी पढ़ें: Car Maintenance Tips: तपती गर्मी में कार की ओवरहीटिंग समस्या से बचने के ये तरीके


इंटीरियर का भी ध्यान रखें

अच्छा मूल्य पाने के लिए आपको अपने कार के इंटीरियर का भी ध्यान रखना होता है। कार के अंदर की साफ-सफाई काफी मायने रखती है। सर्विसिंग के दौरान पूरे इंटीरियर को एक नया चमकदार लुक देने की कोशिश करें। सही कार फ्रेशनर की वजह से इसका आकर्षण भी बढ़ सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़