मानसून के दौरान बाइक पर भीगने अच्छा है नई कार खरीद लें, Hyundai दे रहा है 2 लाख का डिस्काउंट

Hyundai
Common Creatives

देश में मानसून का मौसम स्टार्ट हो चुका है। बाइक चलाते समय बारिश में भीगने से अच्छा है कि आप नई कार खरीद सकते हैं। हुंडई इस सीजन में ग्राहकों के लिए बेहद शानदार ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी कारों पर 2 लाख का डिस्काउंट दे रही है।

मानसून का मौसम देश के हर कोने-कोने में देखने को मिल रहा है। अगर आप भी बारिश के दौरान बाइक चलाते हैं तो एक नई कार ले सकते हैं। बता दें कि हुंडई इस महीने अपने ज्यादातर मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। दरअसल, इस लाभ को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और कॉरपोरेट बोनस के रुप में ग्राहक हासिल कर सकते हैं। बता दे किं, यह डिस्काउंट आपको साल 2023 और साल 2024 में तैयार हुईं दोनों यूनिट्स पर लागू हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने की तरह, इस बार भी केवल क्रेटा, क्रेटा-एन-लाइन और i20 एन लाइन ही ऐसे मॉडल हैं जिन पर कोई छूट नहीं मिल रही है।

Hyundai Alcazar

हुंडई की Alcazar पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए 85,000 रुपये का है। Alcazar, क्रेटा पर आधारित एसयूवी कार है। हुंडई की ये कार 6 सीटर और 7 सीटर में उपलब्ध है।  इस एसयूवी कार में दो इंजन का विकल्प मिलेगा। एक 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला, इंजन, जो 160hp की पावर जेनरेट करता है। ये मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो विकल्प हैं। वहीं इसका दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन, जो 116hp की पावर जेनरेच करता है जिसमें मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी मिलेगा।

Hyundai Tucson

कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसी कार पर दे रही है। हुंडई टक्सन को साल 2023 डीजल मॉडल पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा इसके अलावा साल 2024 मॉडल की नई कारों के पेट्रोल और डीजल वेरिएं पर लगभग 25,000 रुपये और 50,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Hyundai Venue, Venue N Line

बता दें कि, वेन्यू में मैनुअल के साथ टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का फायदा आपको मिल सकता है। इस गाड़ी के डुअल-क्लच गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। हुंडई वेन्यू में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 83hp की पावर जेनरेट करता है। ये कार केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है। इस महीने 45,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। जुलाई में वेन्यू डीजल पर कोई छूट नहीं है। स्पोर्टियर वेन्यू एन लाइन 50,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है।

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई की इस कार में 1.2- लीटर पेट्रोल इंजन है जो 5 स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है। पेट्रोल पर चलने पर यह इंजन 83hp और 113Nm की पावर जनरेट करता है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो ये 69hp और  95Nm  पैदा करता है। CNG के वेरिएंट पर 40, 000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके पेट्रोल-MT वेरिएंट पर 38,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं पेट्रोल-AMT वेरिएंट पर 28,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Hyundai i20

हुंडई i20 के CVT वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके MT वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छुट मिल रही है। वहीं स्पोर्टी i20 N लाइन पर कोई छूट नहीं है।

Hyundai Verna

जुलाई में हुंडई की मिड साइज सेडान verna के सभी वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेडान दो पट्रोल इंजन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हुडई Verna आकार में विशाल और फीचर्स से भरपूर है और इसका प्रदर्शन और हैंडलिंग भी अच्छी है।

Hyundai Exter

इस कार पर करीब 10,000 रुपये के केश डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं यह ऑफर बेस ex और ex(o) ट्रिम्स पर लागू नहीं होता। इसमें एसयूवी जैसी खूबसूरती है। इस कार के मुकाबले की बात करें तो यह कार बाकियों के तुलना में बैठने की स्थिति थोड़ी ज्यादा ऊंची है। हालांकि इसका केबिन थोड़ा छोटा और तीन वयस्कों के एक साथ बैठाने के लिए आरामदायक नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़