Glowing Skin: इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए जरूर लगाएं ये फेस पैक, पहले दिन से दिखने लगेगा असर
स्किन केयर के लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं। लेकिन इस प्रोडक्ट्स में केमिकल की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में आप स्किन की देखभाल के लिए यह नुस्खा अपना सकते हैं।
हमारी त्वचा को केयर की जरूरत होती है, कई बार बाहरी प्रदूषण और सही तरीके से त्वचा का ख्याल नहीं रख पाने के कारण फेस डल नजर आता है। हालांकि स्किन केयर के लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं। लेकिन इस प्रोडक्ट्स में केमिकल की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।
ऐसे में आप चेहरे के खोए निखार को पाने के लिए घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकती हैं। ऐसे में स्किन केयर के लिए हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने चेहरे की चमक को बरकरार रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Indian Snacks: स्नैक्स में बनाएं सफेद काबुली चने का फलाफल, खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
खीरा
कॉफी
फेस पर खीरा लगाने के फायदे
बता दें कि खीरे में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है।
खीरे में मौजूद तत्व त्वचा की डीप क्लीनिंग करते हैं।
इसमें मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो फेस पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में सहायता करते हैं।
फेस पर कॉफी लगाने के फायदे
कॉफी पाउडर त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक होता है।
यह धूप से होने वाले त्वचा डैमेज से भी बचाता है।
कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करने से त्वचा की गंदगी खत्म होती है।
चेहरे को चमकदार बनाने का घरेलू नुस्खा
सबसे पहले एक बाउल में आधा चम्मच से कम कॉफी पाउडर डालें।
इसके बाद खीरे को पीसकर इसमें मिक्स करें।
अब दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
यदि आपकी त्वचा ड्राई है, तो आप इसमें दही भी मिला सकती हैं।
अब इसको अपने फेस पर अप्लाई करें।
करीब 20 मिनट तक इसको लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।
इसके बाद नॉर्मल सीटीएम रूटीन फॉलो करें।
पहली बार में इस नुस्खे का असर आपकी त्वचा पर दिखने लगेगा।
सप्ताह ने 2-3 बार इस नुस्खे को अपना सकती हैं।
अन्य न्यूज़