Toothpaste Cleaning Hacks: सिर्फ दांत ही नहीं इन चीजों को पलभर में चमका सकता है टूथपेस्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

Toothpaste Cleaning Hacks
Creative Commons licenses

दांतों की साफ-सफाई के लिए हर कोई टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि टूथपेस्ट न सिर्फ आपके दांतों बल्कि घर में रखी कई चीजों को चमका सकता है।

दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति ही करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट से सिर्फ दांतों ही नहीं बल्कि घर में रखे कई सामानों को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। बता दें कि टूथपेस्ट में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं। जो जिद्दी दाग-धब्बों को आसानी से साफ कर देता है। हालांकि नियमित रूप से इसे इस्तेमाल करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है। लेकिन जिद्दी दाग-धब्बों को आसानी से हटाने के लिए आप कभी-कभी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं टूथपेस्ट के इन जबरदस्त उपायों के बारे में...

सिंक करें साफ

अक्सर ब्रश करने के दौरान हम सभी से सिंक में टूथपेस्ट गिर जाता है। ऐसे में इसको ऐसे ही बहाने के बजाय किसी पुराने ब्रश से इसे पूरे सिंक में फैलाकर अच्छे से धो लें। इस तरीके से आपका सिंक नए की तरह चमकने लगेगा। साथ ही सिंक की गंदगी और बदबू भी दूर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Clean Gas Stove: जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बे गैस स्टोव से होंगे छूमंतर, आजमाएं शेफ पंकज भदोरिया के ये आसान हैक्स

तांबे के बर्तन करें साफ

तांबे के बर्तनों में पानी पड़ने से दाग जम जाते हैं। ऐसे में इन दागों को आप टूथपेस्ट की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए तांबे के बर्तन पर ब्रश की मदद से कुछ देर के लिए टूथपेस्ट को रगड़ने के बाद ऐसे ही छोड़ दें। इसके कुछ देर बाद साफ कपड़े की मदद से बर्तन को रगड़ते हुए साफ कर लें। फिर हल्के गुनगुने पानी से बर्तन को धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

दीवार के दाग

घर में यदि छोटे बच्चे हों तो दीवार का खराब होना आम बात है। क्योंकि बच्चे नासमझी में कई बार दीवार पर पेन-पेंसिल से लिख देते हैं। वहीं जो लोग महंगा पेंट करवाते हैं, उनके लिए यह परेशानी का सबब बन जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दागों को आप टूथपेस्ट की मदद से आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप हाथ में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर दाग वाली जगह पर हल्के-हल्के से रगड़ें। ऐसा करने से थोड़ी देर में दाग अपने आप साफ हो जाएंगे। 

प्रेस साफ करें

कई बार कपड़ों में प्रेस करने के दौरान उस पर जलने के निशान लग जाते हैं। अधिकतर लोग इसको साफ करने के लिए स्क्रब या चाकू का इस्तेमाल करते हैं। जिससे प्रेस पर स्क्रेच का निशान पड़ जाता है और यह अच्छे से साफ भी नहीं होता है। ऐसे में प्रेस को अच्छे से साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यह आसानी से नए जैसे चमकने लगेगा। प्रेस को साफ करने के लिए प्रेस की प्लेट पर 5-10 मिनट के लिए पेस्ट लगाकर उसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद उसे टिश्यू से साफ कर लें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़